Delhi: LG ने किराड़ी का किया दौरा, कहा- परेशानियों को देखकर स्तब्ध हूं

दिल्ली के एलजी ने लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए किराड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनागत तरीके से यहां कार्य किया जाए।;

Update: 2024-02-11 12:25 GMT
LG Vinay Kumar Saxena visited Kirari
LG विनय कुमार सक्सेना ने किराड़ी का किया दौरा।
  • whatsapp icon

Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने लोगों की शिकायतों और मांग पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को किराड़ी विधानसभा का दौरा किया। इस मौके पर एलजी के साथ कई आला अधिकारी और अन्य मौजूद थे। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, टूटी नाली नाले, हरियाली गायब, जलजमाव, धूल मिट्टी आदि देखकर एलजी बेहद नाराज हुए और उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनागत तरीके से यहां कार्य किया जाए।

परेशानियों को मैं देखकर स्तब्ध हूं- एलजी

इस मौके पर एलजी ने कहा कि मैं देखकर स्तब्ध हूं कि किराड़ी के लोग किस कदर भंयकर परेशानियों में रह रहे हैं। आधिकारिक उपेक्षा के कारण इस क्षेत्र के निवासियों को ऐसी नारकीय स्थिति में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चारों तरफ उफनती नालियां, खुले मैनहोल, कूड़े के ढेर, गड्ढों और धूल से पटी सड़कें और टूटे हुए फुटपाथ राष्ट्रीय राजधानी में इस क्षेत्र के प्रति, जहां लाखों लोग रहते हैं, सरकार की अक्षम्य उदासीनता को बयां करते हैं।

अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने मौके पर ही सभी संबंधित एजेंसियों को इन समस्याओं के दीर्घकालिक समाधान के लिए मिलकर काम करने के निर्देश दिए। एलजी ने एमसीडी और अन्य विभागों को एक महीने के भीतर स्थिति में स्पष्ट बदलाव लाने के लिए दो टूक कहा है। उन्होंने कहा है कि आने वाले कल से ही किराड़ी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर साफ सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए। सनद रहे कि एलजी गत कई दिनों से ऐसे ही अलग अलग क्षेत्रों में जन समस्याओं के निवारण के लिए पहुंच रहे है।

Similar News