दिल्ली की राजनीति में हुआ अजूबा: एलजी ने की सीएम आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से कहीं बेहतर

LG VK Saxena Praise CM Atishi: दिल्ली की राजनीति में कुछ ऐसा हुआ है, जो शायद कभी देखने को नहीं मिला था। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी की मंच से तारीफ की है।;

Update:2024-11-22 19:07 IST
दिल्ली की सीएम आतिशी को एलजी वीके सक्सेना ने लिखा पत्र।Delhi LG VK Saxena Letter to CM Atishi
  • whatsapp icon

LG VK Saxena Praise CM Atishi: दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति आम बात है। चुनावी बयानबाजी में अक्सर नेता एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने उल्टी गंगा बहा दी है। आज एक कार्यक्रम के दौरान एलजी ने दिल्ली की सीएम आतिशी की तारीफ कर दी है। जिससे दिल्ली की राजनीति का माहौल ही बदल गया है, यह किसी अजूबे से कम नहीं लग रहा है।

आतिशी की तारीफ और केजरीवाल पर तंज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के एलजी और सीएम आतिशी आज एक साथ इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) के 7वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इसी दौरान एलजी ने भाषण के दौरान सीएम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री एक महिला है और मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि सीएम आतिशी दिल्ली के पुराने सीएम से कहीं बेहतर है। आतिशी से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थे, ऐसे में एलजी ने एक तरफ आतिशी की तारीफ की और दूसरी तरफ केजरीवाल पर तंज कस दिया है।

केजरीवाल और एलजी के बीच विवाद

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केंद्रीय सरकार के बीच हमेशा विवाद देखने को मिलता है। अधिकांश मुद्दों पर दोनों सरकारें एक दूसरे के खिलाफ दिखती है। एलजी वीके सक्सेना दिल्ली की राज्य सरकार को चिट्ठी पर चिट्ठी लिखते रहते हैं। केजरीवाल ने इसको लेकर कई बार एलजी पर तंज भी कसा है। यही कारण है कि केजरीवाल और एलजी हमेशा एक दूसरे के बिलकुल विपरीत नजर आते हैं।

आप ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

दिल्ली में चुनाव को लेकर भी गहमागहमी बढ़ने लगी है। आम आदमी पार्टी ने बीते दिन दिल्ली में 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर दिया है। इस सूची की खास बात है कि कांग्रेस और बीजेपी से जितने भी नेता पार्टी छोड़ आप में शामिल हुए हैं, केजरीवाल ने सभी को टिकट दे दिया है। ऐसे में कोई दोराई नहीं है कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव काफी टक्कर की होने वाली है।

ये भी पढ़ें:-  दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने BJP को हराने के लिए तैयार किया प्लान,घर-घर जाकर 'फ्री की रेवड़ी' के बारे में बताएंगे कार्यकर्ता

Similar News