Logo
दिल्ली में नशे के खिलाफ LG वीके सक्सेना ने का जीरो टॉलरेंस नीति जोरों पर है। इम अभियान में तीन साल में 'ड्रग्स फ्री दिल्ली' बनाने का लक्ष्य है। साथ ही 1700 करोड़ की ड्रग्स बरामद कर दिल्ली पुलिस ने नष्ट कर दिया है।

LG VK Saxena on Drugs Free Delhi: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने हाल के दिनों में बांग्लादेशियों की अवैध नागरिकता से लेकर ड्रग्स फ्री दिल्ली जैसे अहम मुद्दों पर सक्रियता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई शुरू की है। दिल्ली पुलिस ने 'ड्रग्स फ्री दिल्ली' अभियान के तहत मंगलवार को मेगा ड्रग डिस्ट्रक्शन ड्राइव में लगभग 11 टन अवैध ड्रग्स नष्ट किए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1700 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई के साथ ही दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस अभियान का नेतृत्व किया और ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली को 2027 तक नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है। इस ड्राइव में गांजा, हशीश, हेरोइन, कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए, पोस्ता, डोडा पोस्त, केटामाइन और मादक इंजेक्शन जैसे पदार्थ शामिल थे। 

2022 से अब तक 4 बार कार्रवाई
  
दिल्ली पुलिस ने दिसंबर 2022 से अब तक चार बार बड़ी कार्रवाई कर 29,000 किलो से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। इनकी कुल कीमत लगभग 4300 करोड़ रुपये है। पुलिस के अनुसार, इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 1,714 मामले दर्ज हुए हैं और 2,169 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी भाग लिया। 

क्या कहा एलजी वीके सक्सेना ने?

एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स फ्री दिल्ली पर बेहतर काम किया है और प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री के निर्देश के अनुसार ड्रग्स फ्री दिल्ली बना रहें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में कई पोरस बॉर्डर हैं, जहां हर समय पुलिस के लिए नजर रखना मुमकिन नहीं है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस इस दिशा में अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की सप्लाई एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, जिसका मकसद युवाओं को निशाना बनाकर देश को कमजोर करना है।

ये भी पढ़ें: Delhi LG VK Saxena: 'बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजें', मुस्लिम उलेमाओं ने LG से की स्पेशल ड्राइव चलाने की अपील 

हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षों में दिल्ली को पूरी तरह ड्रग्स मुक्त बनाना है। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस की लड़ाई ड्रग्स का सेवन करने वालों से नहीं, बल्कि सप्लाई करने वालों से है। दिल्ली पुलिस ने इस अभियान को न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ भी एक सख्त संदेश बताया। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, CAG रिपोर्ट को विधानसभा के स्पेशल सेशन पेश करने की मांग

5379487