Logo
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में गंदगी और बदहाली को लेकर नांगलोई इलाके का दौरा किया और वहां की तस्वीरें शेयर कर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है।

LG Visited Nangloi: राष्ट्रीय राजधानी में गंदगी और बदहाली को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। हालांकि, दिल्ली अब नई सरकार का गठन होना है। इससे पहले ही उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को घेरा है। दरअसल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज गुरुवार को नांगलोई इलाका का दौरा किया और वहां की गंदगी और बदहाली की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।

लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर- एलजी

उपराज्यपाल वीके सक्सेना अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर गंदगी और बदहाली की तस्वीरें पोस्ट कर सरकार को ध्यान देने को कहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि सरकार की उपेक्षा और संबंधित प्रशासनिक जड़ता के कारण पश्चिमी दिल्ली के लाखों लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

एलजी ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने मुंडका अंडरपास, नांगलोई, रानीखेड़ा, रन्होला का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि गड्ढों और सीवर की पानी में डूबी सड़कें, वर्षों से सफाई न होने से उफनते नाले, सीवर मिला बदबूदार पानी, सड़ते कूड़े, जहरीले कीड़ों के बीच रोष व्यक्त करते सैकड़ों बेबस लोग नरक में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।

यह भी पढ़ें:- Delhi History: दिल्ली रेलवे स्टेशन, जिसके लिए अंग्रेजों से भिड़ गए हिंदुस्तानी; फिर छोटे भवन में मिला बड़ा उपहार

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इलाकों का निरीक्षण किया है। इससे पहले भी वह कई बार दिल्ली की सड़कों और इलाकों का निरिक्षण कर चुके हैं। इस दौरान भी उन्होंने दिल्ली सरकार को लोगों की समस्याओं से अवगत कराया था।

5379487