Logo
दिल्ली शराब घोटाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एमके नागपाल का ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उनकी जगह जज कावेरी बावेजा मामले की सुनवाई करेंगी।

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब घोटाले मामले की सुनवाई कर रहे विशेष जज एमके नागपाल का ट्रांसफर हो गया है। अब उनकी जगह जज कावेरी बावेजा को नियुक्ति किया गया है। जज कावेरी बावेजा ही अब मामले की सुनवाई करेंगी। वहीं, स्पेशल जज एमके नागपाल को तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाल ही में 9वां समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, सीएम केजरीवाल को पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में शनिवार यानी 16 मार्च को ही दिल्ली की एक अदालत से राहत मिली थी।

सीएम केजरीवाल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने शराब नीति 22 मार्च, 2021 को लागू की थी। आप सरकार की शराब नीति पर बड़े घोटाले के आरोप लगे थे। इसके बाद सरकार ने इस नीति को वापस ले लिया था। शराब नीति घोटाले मामले में सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। इस मामले में आप के दो दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में बंद हैं। 26 फरवरी, 2023 को आप नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था और फिर पिछले साल 4 अक्टूबर को संजय सिंह को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

वहीं, अब दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में ईडी सीएम केजरीवाल को बार-बार समन भेज रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर, 2023 को भेजा था। इसके बाद 21 नवंबर, 3 जनवरी 2024, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समन भेजा, लेकिन सीएम केजरीवाल अभी तक एक भी समन पर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने ईडी के सभी समन को अवैध बताते हुए केंद्र सरकार पर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। अब एक बार फिर ईडी ने सीएम केजरीवाल को 9वां समन जारी करते हुए उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

5379487