Liquor Shop Closed: मकर संक्रांति पर शराब की दुकानें बंद, जानिए कब-कब रहेगा दिल्ली में ड्राई डे

Liquor Shop Closed: दिल्ली में शराब की बिक्री पिछले साल से अधिक हो गई है। हर दिन शराब की दुकानों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। साल 2024 के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन दिल्ली में लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी की, लेकिन 2025 के पहले महीने में ही उन्हें कुछ दिनों शराब नहीं मिल पाएगी। राष्ट्रीय अवकाश और धार्मिक त्योहारों की वजह से कुछ दिनों शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया जाएगा। हालांकि यह प्रतिबंध केवल सार्वजनिक तौर पर लागू होगा है, इसके अलावा लोग निजी तौर पर शराब का सेवन कर सकते हैं।
तीन दिन नहीं बंद रहेंगी शराब की दुकानें
सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक, साल 2025 के पहले जनवरी महीने दिल्ली के अंदर इन दिनों शराब की दुकानें नहीं खुल पाएंगी। आइए जानते हैं कि कौन से दिनों पर लोग दुकानों से शराब नहीं खरीद पाएंगे।
1. मकर संक्रांति (14 जनवरी): मकर संक्रांति हिंदुओं को एक प्रमुख त्यौहार है, जिसमें भगवान भास्कर की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस अवसर पर तिल गुड़ खाने-खिलाने की परम्परा है। जिसके चलते शहर में सभी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा।
2. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी): गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस दिन भारत में संविधान को लागू किया गया था। पूरे देश में 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश होता है, जिसके चलते शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
3. शहीद दिवस (30 जनवरी): इस दिन शहीद दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र में शराब की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। 30 जनवरी 1948 में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी, जिसके लिए उनके सम्मान
में इस दिन पूरे देश में शहीद दिवस मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Sale: शराब की बिक्री से दिल्ली सरकार की हुई मोटी कमाई, 9 महीने में जुटाए 6,061 करोड़, देखें पूरे आंकड़े
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS