Logo
नई दिल्ली और सूबेदारगंज के बीच पहले से संचालित 02417/02418 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में अब इजाफा किया गया है। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन के लिए नई दिल्ली-सूबेदारगंज रूट पर एक और स्पेशल ट्रेन (02275/02276) चलाई जाएगी।

Maha Kumbh Special Trains: भारतीय रेलवे ने महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए एक और खास कदम उठाया है। उत्तर मध्य रेलवे ने नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों के संचालन से अलीगढ़, टूण्डला और कानपुर जैसे बड़े स्टेशनों के यात्रियों को भी लाभ होगा।  

नई ट्रेन सेवा का हुआ विस्तार 

नई दिल्ली और सूबेदारगंज के बीच पहले से संचालित 02417/02418 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों में अब इजाफा किया गया है। पहले यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलाई जाती थी, लेकिन अब इसे चार दिन संचालित किया जाएगा। जैसे ट्रेन नंबर 02417 सूबेदारगंज से मंगलवार और बुधवार को भी चलेगी। ट्रेन 21, 22 जनवरी, 4, 5, 11, 12, 18, 19, 25, 26 फरवरी और 4, 5 मार्च को संचालित होगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02418 दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुधवार और गुरुवार को चलेगी। ट्रेन 22, 23 जनवरी, 5, 6, 12, 13, 19, 20, 26, 27 फरवरी और 5, 6 मार्च को चलाई जाएगी।  

नई स्पेशल ट्रेन का ऐलान

नई दिल्ली-सूबेदारगंज रूट पर एक और स्पेशल ट्रेन (02275/02276) चलाई जाएगी, जो हफ्ते में एक दिन संचालित होगी। ट्रेन नंबर0 02275 सोमवार को सूबेदारगंज से रात 21:35 बजे रवाना होगी। यह 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी और 3 मार्च को चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02276 मंगलवार को दिल्ली से सुबह 09:30 बजे रवाना होगी। यह 21, 28 जनवरी, 4, 11, 18, 25 फरवरी और 4 मार्च को चलाई जाएगी।  

ट्रेन का रूट और ये बड़े स्टेशन

इन ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली और सूबेदारगंज के बीच किया जाएगा। रास्ते में यह ट्रेनें अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी। जिसमें सूबेदारगंज से दिल्ली के लिए ट्रेन नंबर 02275 सूबेदारगंज से 21:35 पर प्रस्थान होगी और दिल्ली में 08:55 पर आगमन। वहीं, दिल्ली से सूबेदारगंज के बीच ट्रेन नंबर 02276 दिल्ली से 09:30 पर प्रस्थान होगी और सूबेदारगंज में आगमन का समय 19:40 तय की गई है।

ये भी पढ़ें:  दिल्ली चुनाव से पहले शिक्षा पर बहस: पढ़ाई में केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और आतिशी में से किसका पलड़ा भारी, जानिये कौन सबसे योग्य?

महाकुंभ मेले में लाखों- करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं, जिनके लिए यह स्पेशल ट्रेनें यात्रा को सुगम बनाएंगी। भारतीय रेलवे का यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है, जिससे मेले में आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें: आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भड़के केजरीवाल, बोले- सड़े गले सिस्टम को बदलना है

5379487