Delhi Election 2025: महाकुंभ भगदड़ कांड के बाद CM योगी का दिल्ली चुनाव प्रचार कार्यक्रम स्थगित, सियासी संग्राम तेज

Yogi Adityanath delhi rally live update BJP will appeal for votes in support of candidates
X
सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में रैली आज।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला स्थल पर हुए भीषण भगदड़ कांड के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। 

CM Yogi Delhi Election Campaign Postponed: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (30 जनवरी) को दिल्ली में होने वाले अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। इससे पहले बुधवार को भी उनका दिल्ली दौरा प्रस्तावित था, लेकिन उसे भी रद्द कर दिया गया था। सीएम योगी अब प्रयागराज जाकर स्थिति का जायजा ले सकते हैं।

महाकुंभ हादसे पर विपक्ष का हमला, सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना

दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे देश को महाकुंभ में आमंत्रित किया, लेकिन जिस मुख्यमंत्री को तैयारियों की निगरानी करनी चाहिए थी, वह दिल्ली में राजनीतिक रैलियों में व्यस्त थे।

'बीजेपी ने धार्मिक आयोजन को राजनीति से जोड़ा'

आगे उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी लापरवाही है। बीजेपी सरकार ने धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक बना दिया है। चाहे वह अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हो, रामलला की मूर्ति की स्थापना हो या प्रयागराज का महाकुंभ। हर जगह वीआईपी संस्कृति हावी हो गई है। अरबपति उद्योगपतियों को विशेष दिया जा रहा है, जबकि आम श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह तुष्टिकरण और चाटुकारिता की राजनीति है।

'स्थिति खराब होने की खबरें पहले से थीं'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से महाकुंभ में अव्यवस्था की खबरें मीडिया में थीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने महाकुंभ जाने का टिकट बुक कराया था, लेकिन खबरों को देखकर कैंसल कर दिया क्योंकि वहां अव्यवस्था फैली हुई थी। अगर एक साधारण महिला को यह अहसास हो सकता है, तो प्रशासन को यह पहले से ही पता होना चाहिए था।

योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग

दिल्ली के मंत्री ने कहा कि प्रशासन की गलती से महाकुंभ में भगदड़ हुई और इसमें मौतें हुईं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेने और इस्तीफा देने की मांग की। इस पूरे घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार महाकुंभ में भगदड़ की परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है और सुरक्षा इंतजामों को और सख्त करने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें: Yamuna Controversy: सीएम आतिशी ने LG की कर्तव्यनिष्ठा पर उठाए सवाल, यमुना में जहर मिलाने के मुद्दे पर लिखा पत्र

क्या है महाकुंभ भगदड़ का पूरा मामला?

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए उमड़े थे। इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था में चूक और वीआईपी मूवमेंट के चलते स्थिति और बिगड़ गई। हालांकि प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के प्रमुख प्रचारकों में से एक हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका हो सकती थी। लेकिन महाकुंभ भगदड़ की घटना के बाद उनका दिल्ली दौरा टलने से बीजेपी के प्रचार अभियान पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम सैनी का पलटवार: 'दिल्ली मेरा परिवार, जहर कैसे भेज सकता हूं', CPCB जांच में केजरीवाल के आरोप बेबुनियाद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story