Delhi-NCR: एक दिन पहले पत्नी की हत्या कर हुआ था फरार, कौशांबी मेट्रो स्टेशन से शख्स ने कूदकर दी जान

Delhi-NCR: कौशांबी मेट्रो स्टेशन से एक शख्स ने कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, पुलिस की जांच में पता चला कि युवक एक दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था।;

Update:2024-01-01 15:48 IST
कौशांबी मेट्रो स्टेशन से शख्स ने कूदकर दी जानMan commits suicide
  • whatsapp icon

Delhi-NCR: गाजियाबाद में कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने आज सोमवार को कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, शख्स ने एक नंबर प्लेटफार्म से कूदकर जान दे दी। प्लेटफार्म से कूदने पर शख्स की नीचे गिरते ही मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शख्स को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान आगरा की शीतला गली में रहने वाले 30 वर्षीय गौरव शर्मा के रूप में हुए है। पुलिस के मुताबिक, आज सोमवार सुबह 11 बजे कौशांबी पुलिस को घटना की सूचना मिली। वहीं, बताया जा रहा है मृतक एक दिन पहले ही गुरुग्राम में पत्नी की हत्या करके वह फरार हो गया था।

गौरव अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे के साथ गुरुग्राम में रहता था। वह अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था। वहीं, गौरव की आत्महत्या की सूचनी पुलिस ने परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद गौरव के परिजन कौशांबी थाने पहुंचे है। इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस भी गाजियाबाद पुलिस से संपर्क कर रही है।

पत्नी का गला रेतकर की हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव पर पर तेज धारदार हथियार से पत्नी की हत्या का आरोप था। वह गुरुग्राम के डीएलएफ क्षेत्र में अपने पत्नी और दो साल के बच्चे के साथ रहता था। गौरव अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गया था और शव के पास दो साल का बच्चा रोता रहा। उसकी पत्नी की पहचान 23 वर्षीय लक्ष्मी के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में पता चला की गौरव एक निजी कंपनी में काम करता था।

Similar News