Delhi Election 2025: मनीष सिसोदिया के गढ़ में अवध ओझा के खिलाफ किसे उतारेगी बीजेपी, पूर्व डिप्टी सीएम के सामने हर बार बदला था उम्मीदवार

दिल्ली की पटपरगंज विधानसभा सीट पर इस बार सबकी नजर है। सभी का सवाल ये ही है कि मनीष सिसोदिया के गढ़ में अवध ओझा के खिलाफ बीजेपी किसे उतारेगी।;

Update: 2024-12-19 10:43 GMT
Delhi Assembly Election 2025
मनीष सिसोदिया के गढ़ में अवध ओझा का टेस्ट।
  • whatsapp icon

Delhi Assembly Election 2025:आम आदमी पार्टी ने इस बार मनीष सिसोदिया के गढ़ (पटपरगंज विधानसभा सीट) से अवध ओझा को उतारा है। ऐसे में सवाल है कि बीजेपी अवध ओझा के खिलाफ चुनावी मैदान में किसे उतारेगी। खबर है कि बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आप उम्मीदवार और यूपीएससी टीचर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, अभी भाजपा ने औपचारिक घोषणा नहीं की है।

दरअसल, मनीष सिसोदिया पटपरगंज विधानसभा सीट से 2013 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। बीजेपी ने सिसोदिया को हराने के लिए हर बार नया उम्मीदवार खड़ा किया, लेकिन हार का सामना ही करना पड़ा। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की सीट बदलकर जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। अब देखना ये होगा कि अवध ओझा का पटपरगंज सीट से उतरा कितना सही साबित हो पाएगा। वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी आप उम्मीदवार अवध ओझा के सामने ठोस कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सिसोदिया के गढ़ में अवध ओझा का टेस्ट होगा।

सिसोदिया के सामने बीजेपी ने बदले ये उम्मीदवार

2013- मनीष सिसोदिया (AAP)   VS  नकुल भारद्वाज  (BJP)
2015-मनीष सिसोदिया (AAP)    VS    विनोद बिन्नी (BJP)
2020-मनीष सिसोदिया (AAP)    VS  रविंद्र सिंह नेगी (BJP)

दिसंबर के आखिरी सप्ताह में लिस्ट जारी कर सकती है बीजेपी

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस ने अब तक 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने पटपरगंज विधानसभा सीट से दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा बीजेपी ने अभी तक किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक बीजेपी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

ये भी पढ़ें-BJP Election Committee: बीजेपी ने कोर ग्रुप बैठक में बनाई चुनाव समिति गठन, वीरेंद्र सचदेवा समेत इन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल

Similar News