दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मनोज तिवारी बोले- बीजेपी की योजनाओं को लागू कर रही AAP तो केजरीवाल ने दिखा दिया सबूत!

arvind kejriwal and manoj tiwari
X
अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी का किया पलटवार।
दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर आम आदमी और बीजेपी आमने सामने आ गई है। बीजेपी नेता मनोज तिवारी के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है।

Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने 'महिला सम्मान योजना' को लेकर आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में वही कर रहे हैं, जो भाजपा पहले से ही अपने राज्यों में करती आ रही हैं। वहीं तिवारी के इस बयान पर आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और मनोज तिवारी का नाम लिए बिना तंज कसा है।

दरअसल, बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल वही कर रहे हैं जो भाजपा पहले से ही अपने राज्यों में कर रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उस समय पर वादे कर रहे हैं, जब उनकी सरकार खत्म होने वाली है। वह पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी भी महिला को 10 रुपये भी नहीं दिए हैं। अगर वह वास्तव में चाहते तो 2,100 रुपये पहले ही पेश कर सकते थे, वह अब जाने से ठीक पहले इसकी घोषणा क्यों कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें- Delhi Job Fair 2024: दिल्ली में रोजगार मेला कल, 71000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, पीएम मोदी स्वयं सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

अरविंद केजरीवाल ने किया मनोज तिवारी का पलटवार

वहीं अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी के बयान का पलटवार किया है। उन्होंने मनोज तिवारी के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तिवारी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि केजरीवाल जो कर रहे हैं, सत्ता में आने पर हम पांच गुना देंगे। अरविंद केजरीवाल ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि आज किसी ने मुझे बीजेपी के एक सीनियर नेता का ये वीडियो भेजा है।

केजरीवाल ने आगे लिखा कि - आने वाले दिल्ली चुनाव का ये इनका (बीजेपी का) संकल्प पत्र है। ये इनका मैनिफेस्टो है। ये इनकी गारंटी है कि जो केजरीवाल दे रहे हैं, हम उसका पांच गुना देंगे। आपकी (बीजेपी की) 20 राज्यों में सरकार है। वहां पांच गुना नहीं तो कम से कम जो हम दिल्ली में दे रहे हैं, उसका आधा ही दे दो?

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि बीजेपी के पास मुझे गाली देने के सिवाय कोई नैरेटिव नहीं है। दिल्ली वालों के लिए कोई प्लान या विजन नहीं है। वो केवल सत्ता हथियाना चाहते हैं।

आगामी चुनाव को लेकर केजरीवाल ने किया योजनाओं का ऐलान

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावों को लेकर दिल्ली की महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' और बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' की घोषणा की है। जिसमें कहा गया है कि आप की सरकार फिर से सत्ता में आएगी तो महिलाओं को 2100 रुपये महीना और सभी बुजुर्गों का इलाज फ्री में कराया जाएगा। इन दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Mahila Samman Yojana: दिल्ली में कल से महिला सम्मान योजना के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे मिल पाएंगे 2100 रुपये

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story