Logo

Marathi Film Jilabi Will Release in Hindi: मराठी सिनेमा ने हमेशा दर्शकों को बेहतरीन और दमदार कहानियां दी हैं। अब ‘जिलबी’ के जरिए मराठी सिनेमा की यही गुणवत्ता हिंदी दर्शकों तक भी पहुंचेगी। यह सिर्फ भाषा का विस्तार नहीं, बल्कि मराठी कलाकारों और उनकी अनोखी कहानियों को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

हिंदी और मराठी दर्शकों के लिए क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'जिलबी' 21 फरवरी 2025 को अल्ट्रा झकास (मराठी) और अल्ट्रा प्ले (हिंदी) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। आज हिंदी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया। फिल्म की कहानी एक रहस्यमय हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने मुंबई की पूरी पुलिस व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता आनंद पंडित और रूपा पंडित हैं, जबकि निर्देशन की कमान नितीन कांबळे ने संभाली है।

फिल्म में स्वप्नील जोशी, प्रसाद ओक, शिवानी सुर्वे, गणेश यादव, प्रणव रावराणे, पर्णा पेठे, अश्विनी चावरे, प्रियांका भट्टाचार्य, ऋषी देशपांडे, राजेश कांबळे, पंकज खामकर और दिलीप कराड जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन सभी कलाकारों ने अपनी अदाकारी से फिल्म के रहस्यमय और रोमांचक सफर को एक नई ऊंचाई दी है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए बढ़ी क्रेज

मराठी सिनेमा ने बार-बार अपनी गुणवत्ता साबित की है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी पहुंच और अधिक बढ़ रही है। जैसे हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, वैसे ही मराठी फिल्मों को भी सही मंच मिलना चाहिए। अब फिल्म ‘जिलबी’ भी इस सफर का एक अहम हिस्सा बनेगी और नए दर्शकों को मराठी सिनेमा की समृद्ध परंपरा से जोड़ने का काम करेगी।

'मराठी सिनेमा सिर्फ एक भाषा नहीं'

अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ सुशील कुमार अग्रवाल जी ने इसको लेकर कहा कि मराठी सिनेमा और कलाकार सिर्फ एक भाषा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं। ‘जिलबी’ जैसी फिल्मों के माध्यम से हम इस धरोहर को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से हमने इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला किया है।