Delhi-NCR Fire: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से जगह-जगह आग लगने की बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं। नोएडा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने की खबर के कुछ समय बाद ही दिल्ली के झंडवालान इलाके में भी अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इसके अलावा फरीदाबाद के एक घर में भी आग लग गई, जिसमें परिवार बाल-बाल बच गया। दमकल विभाग ने सभी स्थानों पर पहुंचकर आग पर बुझाने का प्रयास किया।
झंडेवालान इलाके में दोपहर बाद लगी आग
झंडेवालान इलाके में अनारकली बिल्डिंग और डीडीए कॉम्प्लेक्स में आज दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं है, लेकिन आसपास के दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। बहरहाल, दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद ही नुकसान की सही पुष्टि हो सकेगी।
#WATCH | Delhi: A few vehciles parked near Anarkali building and DDA Shopping Complex in Jhandewalan charred when a fire broke out in Anarkali building and DDA Shopping Complex Jhandewalan.
— ANI (@ANI) April 1, 2025
Fire tenders and police personnel are at the spot. Firefighting operation is underway. pic.twitter.com/Cqa17VoWhw
फायर ऑफिसर ने दी जानकारी
फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि दोपहर 2:27 बजे झंडेवालान एक्सटेंशन इलाके में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद आग बुझाने में कुल 25 दमकल मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Delhi: Fire officer SK Dua says, "We received a call at 2:27 PM about a fire in the Jhandewalan Extension area. Fire engines were dispatched, and given the severity of the fire, it was categorized as medium. A total of 25 fire trucks were involved in extinguishing the fire. The… https://t.co/y5b5BNsQ4q pic.twitter.com/vY98kJjY2e
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
नोएडा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी लगी आग
बता दें कि आज ही कुछ घंटे पहले नोएडा के सेक्टर-18 में मौजूद अट्टा मार्केट में भीषण आग लगी थी। मार्केट के कृष्णा अपर प्लाजा बिल्डिंग में आग लगने के चलते कई लोग अंदर ही फंस गए थे, उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
शास्त्री नगर में भी आग का कहर
वहीं, दूसरी ओर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क से भी आग लगने की घटना सामने आई है। शास्त्री पार्क इलाके में मछली बाजार के पास पार्किंग एरिया में भीषण आग लगने की वजह से कई वाहन जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Delhi: A fire broke out in a parking area near the fish market in Shastri Park, North East Delhi, destroying several vehicles. Firefighters are at the scene, working to control the blaze pic.twitter.com/Xkj0f0eIN2
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
'जलकर राख हुईं चार गाड़ियां'
फायर ऑफिसर मनोज त्यागी ने बताया कि 2:40 बजे सूचना मिली कि शास्त्री पार्क के पास मछली मार्केट के पीछे आग लग गई है। इसके बाद कुल नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कुल चार गाड़ियां में आग लगी थीं, हालांकि अच्छी बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Delhi: Fire officer Manoj Tyagi says, "We received a call at 2:40 that a fire had broken out behind the fish market near Shastri Park. A total of four vehicles were involved, and nine fire trucks arrived at the scene. There have been no reported casualties. A Mahindra pickup… pic.twitter.com/4cRmS9ggwg
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
फरीदाबाद में घर में लगी आग
दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद से आग लगने की घटना सामने आई है। फरीदाबाद के सेक्टर-56 की दिलीप कॉलोनी में एक घर में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मकान में आग लग गई। इससे घर में रखे जरूरी डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गए, हालांकि किसी परिजन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचकर फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।