Delhi Fire News: दिल्ली में किशनगढ़ इलाके में एक फ्लैट में लगी भीषण आग, एक किशोर की मौत, परिवार के तीन लोग झुलसे

दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में बुधवार को एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई है। वहीं परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलस गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।;

Update: 2024-10-23 10:23 GMT
delhi fire
दिल्ली के शाहदरा में लगी आग।
  • whatsapp icon

Delhi Fire: दिल्ली के किशनगढ़ इलाके के बुधवार को एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग बुरी तरह झुलस गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, किशनगढ़ में नंद लाल भवन की चौथी मंजिल पर एक दो कमरों के फ्लैट में आग गई। इस फ्लैट में लक्ष्मी एस. मंडल अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। बुधवार की सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर फायर डिमार्टमेंट को आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद परिवार के लोगों को बाहर निकाला गया। आग की चपेट में आने से सन्नी (20), अनिता (40), आकाश मंडल (16) और लक्ष्मी एस मंडल (45) बुरी तरह से झुलस गए। जिसके चलते सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इलाज के दौरान आकाश मंडल की मौत हो गई है। वहीं बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

सुरक्षित मिला एलपीजी गैस सिलिंडर

पुलिस का कहना है कि शुरुआत में यह संदेह था कि एलपीजी गैस सिलिंडर में रिसाव की वजह से आग लगी होगी। लेकिन, जब फ्लैट के कीचन में देखा तो सिलिंडर सुरक्षित मिला है और उसमें किसी भी तरह का रिसाव नहीं था। अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सके है और जांच जारी है। 

Similar News