Shahdara Fire News: दिल्ली के शाहदरा इलाके में आज गुरुवार सुबह एक घर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना में घायल हुए कुल 3 पुरुषों, 4 महिलाओं और 2 बच्चों को हेडगेवार हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out in a house in the Shahdara area. Fire brigade and police are present at the spot. Efforts to douse the fire are underway. Further details awaited: Delhi Police pic.twitter.com/Q6RtAV94lW
— ANI (@ANI) March 14, 2024
9 लोगों को बचाकर भेजा गया था अस्पताल
डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देेते हुए कहा, हमें सुबह लगभग 5:30 बजे गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली। मौके पर हमारी टीम, पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर में से 9 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया था। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में मनोज (30), सुमन (28), राकेश और बालक का नाम शामिल है।
शॉर्ट सर्किट की वजह लगी आग
इस हादसे को लेकर एक स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि अंडरग्राउंड पार्किंग में खड़ी वाहनों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। कार में आग लगने के बाद बिल्डिंग में भी आग फैल गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक परिवार में पांच से छह लोग रह रहे थे। भवन 111 गज एरिया में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला मकान है। पार्किंग में रहने वाली फैमिली के बच्चे बाहर नहीं निकल पाए। हालांकि, दमकल की टीम पहुंचने के बाद उन्हें कमरे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें:- ग्रेटर नोएडा के ढाबों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची आठ दमकल की गाड़ियां