Noida Fire News: कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, अंदर सो रही महिला की जलकर मौत, पति गंभीर रूप से घायल

Fire broke out in a clothes shop in Noida
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Noida Fire News: आज सुबह मंगलवार को नोएडा में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। हादसे में दुकान के अंदर सो रही महिला की मौत हो गई और उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Noida Fire News: नोएडा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दुकान के अंदर सो रही 35 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई और उसका पति भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया है।

छिजारसी गांव में कपड़े की दुकान में लगी आग

फायर विभाग अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में छिजारसी मेन रोड पर केएस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स के नाम से थोक व होलसेल की दुकान है। मंगलवार की सुबह 3:30 बजे के करीब दुकान में पहले मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत 4 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया।

फायर कर्मियों ने कुछ ही घंटों में आग को पूरी तरह से बुझा दिया। लेकिन उस समय दुकान के अंदर पति-पत्नी फंसे रह गए, जिसकी वजह से महिला की जलकर मौत हो गई। आग लगने के बाद महिला का पति दुकान से बाहर आ गया, लेकिन उसके शरीर का ज्यादा हिस्सा झुलस गया है और अभी उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय विनीता के रूप में हुई है।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस के अनुसार, दुकान के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर पति और पत्नी सो रहे थे, और उनके बच्चे गांव में थे। दुकान में आग लगने की वजह से ग्राउंड फ्लोर पर धुंआ भरने के कारण महिला का दम घुटने लगा और वह बाहर नहीं निकल पाई। फिलहाल, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे में अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है।

ये भी पढ़ें: Noida Fire: नोएडा की इलेक्ट्रिक कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story