Fire News Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार रात और मंगलवार सुबह आग लगने की घटनाएं सामने आईं। इस दौरान बवाना के दो इलाकों में आग लग गई और नेब सराय इलाके में आग लग गई। इनमें दो जगह झुग्गियों में आग लगी। बवाना की झुग्गियों में लगी आग में 150 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहीं नेब सराय इलाके के दादा खेड़ा झुग्गियों में लगी आग में लगभग 120 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आज सुबह प्लास्टिक फैक्ट्री में भी आग लगने की खबर सामने आई।
नेब सराय में लगी आग, 12 साल की बच्ची और महिला की मौत
दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के दादा खेड़ा में सोमवार रात को झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में एक महिला और 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। लगभग डेढ़ दर्जन दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश की। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आग लगने के बाद से झुग्गियों में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया। इस हादसे लगभग 120 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में आफत बनी दिवाली: 318 जगहों पर लगी आग, कहीं दुकान तो कहींं जले फ्लैट
150 झुग्गियों में लगी आग
बता दें कि बवाना जेजे कॉलोनी स्थित झुग्गियों में सोमवार देर रात लगी आग में लगभग 150 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि यहां किसी तरह की जानहानि की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन 150 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं। आग बेहद भयानक थी और आग पर काबू पाने के लिए लगभग 20 दमकल की गाड़ियां मौजूद रहीं।
बवाना में फैक्ट्री में लगी आग
बवाना की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह लगभग 5.30 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान और केमिकल होने के कारण आग ने विकराल रूप लिया। इसके बाद लगभग 2 दर्जन गाड़ियों ने मिलकर 7 घंटों में आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
कहा जा रहा है कि सुबह के समय फैक्ट्री में मजदूर कम थे। जो मजदूर फैक्ट्री में थे, वे आग लगती देख फैक्ट्री से बाहर निकल आए। इशके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया। इस फैक्ट्री में लगी आग का कारण भी शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।
शक्तिनगर में घर में लगी आग
दिल्ली के शक्तिनगर इलाके के एक तीन मंजिला घर में भी भीषण आग लग गई। इस दौरान घर में आठ लोग मौजूद थे। लोगों ने मौके पर घर से निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन घर का सामान जलकर खाक हो गया। परिवार का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन दमकल विभाग को इलाके में पहुंचने में लगभग 1.30 घंटे का समय लग गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कीर्ति नगर में भीषण आग: दम घुटने से दो लोगों की हुई मौत, नहीं मिला कमरे से बाहर निकलने का मौका