Logo
दिल्ली और हरियाणा कुछ दिनों से जमकर बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Delhi Haryana Weather Update: बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली और हरियाणा का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में जमकर बदरा बरसे। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। जमकर हुई बारिश की वजह से दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। वहीं, हरियाणा में भी कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई।

दिल्ली का मौसम

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली (IMD) के अनुसार, दिल्ली में कई इलाकों में सोमवार को भी जमकर बारिश हुई। कुछ दिनों से लगातार बारिश होने से दिल्ली के लोगों को गर्मी भरी उमस से राहत मिली है। दिन भर आसमान में बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को दिल्ली हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, आईएमडी ने 14-15 अगस्त के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

हरियाणा का मौसम

हरियाणा में भी कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते यमुनानगर में सोम नदी को तटबंध टूटने से कई गांव में पानी भर गया है। इसके साथ ही सोमवार को भी हरियाणा में जमकर बारिश हुई, लेकिन बारिश होने से जहां लोगों को उसम से राहत मिली है तो वहीं लोगों को जलभराव ने परेशान किया हुआ है। गुरुग्राम समेत कई जिलों में सड़कों पर कई फुट तक जलभराव देखने को मिला है। जिसके चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। 

हरियाणा में आज मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में बदल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तापमान की बात करें तो हरियाणा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

5379487