MCD Bulldozer Action: अब भलस्वा डेरी में चलेगा MCD का पीला पंजा, नोटिस जारी, तीन दिन का दिया समय

MCD Bulldozer Action: दिल्ली नगर निगम ने भलस्वा डेरी कॉलोनी में डेरी प्लॉट्स पर हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है और तीन दिन में सम्पति को खाली करने के निर्देश जारी किए हैं।;

Update:2024-08-07 16:18 IST
प्रतीकात्मक तस्वीरMCD Bulldozer Action
  • whatsapp icon

MCD Bulldozer Action: दिल्ली नगर निगम अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने भलस्वा डेरी कॉलोनी में डेरी प्लॉट्स पर हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है और तीन दिन में सम्पति को खाली करने के निर्देश जारी किए हैं।

भलस्वा डेरी में चलेगा एमसीडी का बुलडोजर

दिल्ली नगर निगम अब भलस्वा डेरी में कार्रवाई करने के लिए तैयार है। भलस्वा डेरी इलाके में एमसीडी ने लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया है। एमसीडी के नोटिस में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी व्यक्ति को, जिन्होंने भलस्वा डेरी कॉलोनी में डेरी प्लॉट्स पर अनधिकृत निर्माण कर घर, दुकान, व्यवसायिक परिसर, फैक्ट्री व गोदाम आदि का निर्माण किया है।

इसके अलावा ऐसे भी डेरी प्लॉट के धारकों और कब्जा धारकों, जिन्होंने भु-तल पर डेरी व अन्य तलों पर उक्त उपयोग के लिए अवैध निर्माण किया हुआ है। यदि वह सम्पति को खाली नहीं करेंगे, तो ऐसी स्थिति में इस कार्य पर होने वाला खर्च भी डेरी प्लॉट के धारकों और कब्जा धारकों से वसूल किया जाएगा।

नोटिस जारी कर दिया तीन दिन का समय

निगम प्रशासन ने कहा कि उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए जाते हैं कि वह सभी इस नोटिस के प्रकाशन के तीन दिन के अन्दर अपने अनधिकृत निर्माण स्थलों को स्वयं खाली कर दें, ताकि दिल्ली नगर निगम द्वारा उन पर कार्यवाही करते हुए उन्हें ध्वस्त किया जा सके अन्यथा तीन दिन की अवधि के बाद इन आदेशों की अवहेलना किए जाने कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही पुलिस की मदद से भलस्वा डेरी कॉलोनी स्थित प्लॉट धारकों, कब्जा धारकों से जबरन उनके अनधिकृत निर्माण (घर, दुकान, व्यवसायिक परिसर, फैक्ट्री व गोदाम आदि) को खाली कराया जाएगा व अग्रिम कार्यवाही करते हुए ध्वस्त भी किया जाएगा एवं ऐसी स्थिति में इस कार्य पर होने वाला खर्च उन्ही डिफॉल्टर व्यक्ति डेरी प्लॉट के धारकों और कब्जा धारकों से वसूल किया जाएगा।

Similar News