MCD Voting Discount in Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से, दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत अलग-अलग जोन ने हॉस्पिटैलिटी और बिजनेस सेक्टर के साथ मिलकर मतदान करने वालों को कई छूट और ऑफर्स देने की घोषणा की है।
शाहदरा साउथ जोन: PVR सिनेमा और रेस्तरां में छूट
शाहदरा साउथ जोन ने PVR सिनेमा, होटलों और रेस्तरां के साथ साझेदारी की है। इस जोन में मयूर विहार के होटल 'हॉलिडे इन' ने मतदान दिवस पर डाइनिंग बिल पर 30 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है। इसके अलावा, अन्य प्रतिष्ठानों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए अलग-अलग छूट और ऑफर्स तैयार किए हैं।
सेंट्रल जोन: 'आई वोटेड' अभियान से मिलेगा 20 फीसदी तक का डिस्काउंट
सेंट्रल ज़ोन ने इन्सेंटिव-बेस्ड आई वोटेड अभियान लॉन्च किया है। इसके तहत 5 फरवरी से 9 फरवरी तक फूड और दूसरे सामानों पर 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपने मतदान का प्रमाण के लिए स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए होटल और बिजनेस ऑनर्स डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करेंगे। मार्केट एसोसिएशनों ने भी व्यापारियों से इसी टाइम पीरियड में खास छूट देने की अपील की है।
Let’s unite to strengthen democracy and make every vote count!
— Municipal Corporation of Delhi (@MCD_Delhi) January 24, 2025
MCD organized a pledge-taking ceremony in Central Zone to encourage active participation in the Delhi Assembly Elections 2025. #mcd #election #Delhi #voting #democracy #pledge pic.twitter.com/DqcY9UbgoZ
केशवपुरम जोन: डेमोक्रेसी डिस्काउंट का ऐलान
केशवपुरम जोन में डेमोक्रेसी डिस्काउंट नाम के पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत मॉल, रेस्तरां और खाने-पीने की जगहों पर मतदान करने वालों को खास ऑफर्स दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर परिवार और दोस्तों संग एन्जॉय करें वीकेंड, दिल्ली परेड से डिनर तक का परफेक्ट प्लान
करोल बाग और रोहिणी जोन: 50 से ज्यादा बाजारों में 5-25 फीसदी की छूट
करोल बाग और रोहिणी जोन ने पहले ही 50 से अधिक बाजारों में 5 फीसदी से 25 फीसदी तक की छूट की घोषणा कर दी थी। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। एमसीडी की यह पहल मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सराहनीय कदम है।