दिल्ली में निर्माणाधीन हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एलिवेटर मशीन का निरीक्षण करते वक्त एक सीनियर मैकेनिकल इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि एक फोरमैन घायल हो गया है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना 20 नवंबर की बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी है। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक इंजीनियर की पहचान बिहार के पटना निवासी आदित्य प्रकाश (31) के रुप में हुई है। वहीं जो फोरमैन घायल हुआ है। उसका नाम मोहम्मद साहिब बताया जा रहा है। खबरों की मानें, तो निर्माणाधीन हैदरपुर मेट्रो स्टेशन साइट पर निरीक्षण के दौरान मैन-लिफ्टर की रस्सी खराबी आ गई। इससे मैकेनिकल इंजीनियर और फोरमैन करीब 60 से 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। इससे एलिवेटर मशीन के अंदर ही इंजीनियर की मौत हो गई और फोरमैन बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, आदित्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया और मोहम्मद साहिब का इलाज चल रहा है। 

खबरों की मानें, तो दोनों केईसी कंपनी की ओर से मेट्रो में काम कर रहे थे। केईसी को दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने काम का ठेका दिया हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में महेंद्र पार्क थाने में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और केईसी कंपनी को ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। 

पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया था और शव को पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है। हालांकि, यह हादसा कैसे हुआ। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। फोरमैन की हालत में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आफत बना प्रदूषण, आज फिर 421 पर पहुंचा एक्यूआई