Delhi AIIMS Medical Services: दिल्ली के एम्स में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी मेडिकल सुविधाएं ठप रही। शुक्रवार को राजधानी में हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए चिकित्सा केंद्र में मेडिकल सुविधाओं के सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह हुई भारी बारिश की वजह से एम्स ट्रॉमा सेंटर के विभागों और ऑपरेशन थियेटरों में पानी भर गया। इसकी वजह से दर्जनों सर्जरी रोक दी गई और इमरजेंसी भर्ती पर भी गंभीर रूप से प्रभाव पड़ा।
वहीं, जलभराव के कारण एम्स ट्रॉमा सेंटर की बिजली पूरी तरह से काट दी गई है, जिससे अस्पताल में काम नहीं हो पा रहा है और फिलहाल वहां किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जा रहा है। हालांकि, इन मुश्किलों के बीच एम्स प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
अस्पताल प्रशासन ने दिए आदेश
मौजूदा हालात को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी कर आपातकालीन सर्जरी वाले मरीजों को सफदरजंग या अन्य सरकारी अस्पतालों में जाने के लिए कहा है। आदेश में कहा गया कि एनएस ओटी सिस्टर इनचार्ज, एमएस (सीएनसी) और चीफ सीएन सेंटर के साथ बातचीत में पाया गया कि सभी ओटी काम नहीं कर रहे हैं। बारिश के चलते दीवारों में भी सीलन है, इसलिए किसी भी मामले में ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है।
सर्जरी की जरूरत वाले मरीजों को आपातकालीन स्थिति में सफदरजंग या किसी अन्य सरकारी अस्पताल में भेजा जाना चाहिए। अगर कोई ऐसा मामला है जिसे तत्काल इलाज की जरूरत है तो संबंधित फैकल्टी से चर्चा करने के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर में ले जाया जा सकता है।
सड़को पर भी जलभराव
बता दें कि शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने न केवल एम्स को प्रभावित किया, बल्कि पूरी दिल्ली में भीषण जलभराव भी हुआ, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव के चलते यात्रियों के लिए पैदल या गाड़ी से भी चलाना मुश्किल हो गया।