Pollution in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 400 पार पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी के करीब है। इस बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है, और इस समस्या का समाधान करने के लिए उत्तर भारतीय राज्यों में एकजुट प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने पड़ोसी राज्यों की भाजपा सरकारों पर आरोप लगाया कि वे इस मामले में सिर्फ 'राजनीति' कर रही हैं।
राय का आरोप- भाजपा भाग रही अपनी जिम्मेदारियों से
राय ने कहा, "केंद्र के साथ- साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा की सरकारें हैं। इन्हें राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं आता। ऐसे में सभी उत्तर भारतीय राज्यों को मिलकर काम करने की जरूरत है। दिल्ली सरकार दिन-रात काम कर रही है, जबकि भाजपा सरकार चुप बैठी है। इस खाई को भरने की जरूरत है।" उन्होंने भाजपा पर जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं का ड्रामा प्रदूषण को कम करने में मदद नहीं करेगा। भाजपा अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है।"
दिल्ली की ताजा रिपोर्ट
दिल्ली में वायु गुणवत्ता पिछले कई दिनों से 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जिसमें कई क्षेत्रों ने 'गंभीर' श्रेणी तक पहुंचने का खतरा बताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार को सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 384 दर्ज किया गया। SAFAR इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली के कई स्थानों पर AQI 400 के पार जा चुका था, जिससे यह 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। सोमवार सुबह 7 बजे, मुंडका में AQI 416, विवेक विहार में 424, अशोक विहार में 418, न्यू मोती बाग में 414, आनंद विहार में 457, रोहिणी में 401 और द्वारका सेक्टर 8 में 404 दर्ज किया गया। इन सभी क्षेत्रों में गंभीर वायु गुणवत्ता स्तर देखे गए, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।
कहां से आ रहा कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला फोम?
यमुना नदी में जहरीले फोम के बारे में बोलते हुए, गोपाल राय ने कहा, "यह फोम कालिंदी कुंज में देखा जा रहा है। यह यूपी से आ रहे गंदे पानी के कारण है; इसे साफ करने का कार्य निरंतर जारी है।" उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में छठ पूजा के लिए हजारों स्थानों पर व्यवस्था की जा रही है। इस बीच, मंत्री राय ने कहा कि दिवाली के बाद से दिल्ली और आस-पास के उत्तर भारतीय राज्यों में प्रदूषण स्तर 300 से 400 के बीच बना हुआ है।
Watch: Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "Since Diwali, the pollution levels in Delhi and nearby northern states have remained between 300 to 400. Experts and meteorologists predict that the weather in the next ten days will turn unfavorable, with decreasing temperatures… pic.twitter.com/isz8bGJlyj
— IANS (@ians_india) November 5, 2024
दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान
विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले दस दिनों में मौसम प्रतिकूल होगा, जिसमें तापमान में कमी और हवाओं की गति धीमी होने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने सर्दियों की कार्य योजना और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के उपायों पर चर्चा करने के लिए 33 अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के जवाब में 7,900 से अधिक साइटों का निरीक्षण किया है और 428 अपराधियों पर जुर्माना लगाया है।
इसे भी पढ़ें: मंत्री गोपाल राय ने शुरू की पहल, बोले- दीये जलाओ, पटाखे नहीं