मॉडल टाउन डबल मर्डर केस का खुलासा: दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, माचिस न देने पर उतारा था मौत के घाट

Delhi Double Murder Case: उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में डबल मर्डर के आरोपी बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीड़ी पीने के लिए माचिस न देने के कारण आरोपी ने दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया था।;

Update: 2025-04-15 06:04 GMT
Delhi Model Town Double Murder Case Solved
दिल्ली के मॉडल टाउन का डबल मर्डर केस सुलझा।
  • whatsapp icon

Delhi Double Murder Case: उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में हुए डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में आरोपी ने 10 मिनट में फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को जान से मार दिया। आरोपी ने माचिस न देने पर दोनों युवकों के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। ये घटना 7 अप्रैल की है। दिल्ली पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी बाबू को 14 अप्रैल, सोमवार रात हिरासत में ले लिया।

आरोपी ने बीड़ी पीने के लिए मांगी थी माचिस
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर ने जानकारी दी थी कि वो अपने परिजनों के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहता है। वो रोजाना रात को गुरुद्वारा नानक प्याऊ में लंगर खाने जाता है। 7 अप्रैल को घर जाने के लिए बस न मिलने के कारण वो घर जाने की बजाए कृपाल आश्रम फुटपाथ पर ही सो गया। रात लगभग दो बजे एक युवक उससे माचिस मांगने आया। आरोपी बाबू ने किशोर को लात मारकर जगाया और बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime Rate : दिल्ली में दुष्कर्म और स्ट्रीट क्राइम में गिरावट, हत्या के मामले बढ़े!

टाइल के टुकड़े से की दो लोगों की हत्या
किशोर ने माचिस न होने की बात कही, तो युवक आगे बढ़ गया। आगे चलकर उसने एक ग्रुप में बैठे तीन-चार लोगों से माचिस मांगी। इस बीच उन लोगों से आरोपी का झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद आरोपी वहां से चला गया। हालांकि कुछ देर बाद आरोपी टाइल का टुकड़ा लेकर वहां आया और सतीश नाम के युवक के सिर पर प्रहार कर दिया। इसके बाद वो न्यू पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड की तरफ भागा। वहां भी उसने फुटपाथ पर सोए युवक से माचिस मांगी और मना करने पर उस टाइल के टुकड़े से उस पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार हुआ आरोपी
ये सब देखकर किशोर डर के कारण घर भाग गया। इसक बाद आश्रम के एक श्रद्धालु ने फुटपाथ पर खून से लथपथ पड़े लोगों को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी बाबू को ढूंढ निकाला और मॉडल टाउन इलाके से हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शाहदरा में 20 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या, नहीं हुई शव की शिनाख्त

Similar News