Model Town Puneet Suicide Case: मॉडल टाउन सुसाइड केस में बड़ा खुलासा सामने आया है। पुनीत खुराना के परिवार ने पुलिस को एक वीडियो सौंपा है, जिसमें पुनीत से उनका ससुर जगदीश पाहवा 2 करोड़ रुपये मांग रहा है। इस पर परिवार का आरोप है कि यही वजह थी कि पुनीत मानसिक तनाव में था और उसने आत्महत्या कर ली।
पुनीत के परिवार ने पुलिस को बताया कि ससुर ने पुनीत से कहा था कि अगर वह 2 करोड़ रुपये दे दे तो वह अपनी पत्नी मणिका के नाम पर रजिस्टर्ड घर उसे दे देंगे। लेकिन बाद में ससुर अपने वादे से मुकर गया और पुनीत को धमकी देने लगा। परिवार का कहना है कि इसी मानसिक दबाव में पुनीत ने आत्महत्या कर ली।
वीडियो-ऑडियो सबूतों से केस ने लिया नया मोड़
इस घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस वीडियो के साथ-साथ परिवार के अन्य आरोपों की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है शादी के बाद विवाद और तलाक का पूरा मामला?
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले पुनीत खुराना ने कुछ समय पहले आत्महत्या कर ली थी। पुनीत की शादी साल 2016 में मणिका पाहवा के साथ हुई थी। परिवार के मुताबिक, अक्सर पुनीत और मणिका के बीच झगड़े हुआ करते थे। पुनीत के परिवार का आरोप है कि मणिका ने तलाक का केस भी दायर कर दिया था।
पुनीत के परिवार का आरोप है कि मणिका और उसके परिवार वालों ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली। परिवार का कहना है कि पुनीत के ससुर ने पुनीत से 2 करोड़ रुपये मांगे थे और जब पुनीत ने पैसे देने से मना किया तो उसे धमकी दी गई।
ये भी पढ़ें: पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या: अतुल सुभाष की तरह बनाई 54 मिनट की वीडियो, फिर खत्म कर ली जिंदगी
#WATCH | 40 -year old Puneet Khurana dies allegedly by suicide, his family levels charges of harassment against his wife and in-laws
— ANI (@ANI) January 2, 2025
Cousin of deceased Puneet Khurana, Jitendra Khurana says, "This family (of Manika Pahwa) did the same with their other son-in-law. There is even… pic.twitter.com/b4OY2TdmzD
पुलिस कर रही है गहन जांच
सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने पुनीत के परिवार द्वारा दिए गए वीडियो और ऑडियो सबूतों को जब्त कर लिया है। पुलिस इन सबूतों की फोरेंसिक जांच करवा रही है। पुलिस ने पुनीत के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की है।
ये भी पढ़ें: वजीराबाद में 3 साल के मासूम के सामने माता-पिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच