दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी मोहल्ला बसें: सीएम आतिशी ने किया निरीक्षण, 2000 से ज्यादा बसें होंगी तैनात

Delhi Mohalla Bus Scheme
X
दिल्ली मोहल्ला बस
दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही मोहल्ला बसें दौड़ती नजर आएंगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो हफ्तों के भीतर दिल्लीवासी इन बसों का लाभ उठा सकेंगे। 2000 से अधिक मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी

Delhi Mohalla Bus Service: दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही मोहल्ला बस सेवा शुरू की जाएगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस पहल के तहत बस चार्जिंग सुविधाओं और सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि अगले दो सप्ताह में मोहल्ला बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।

लास्ट माइल कनेक्टिविटी की समस्या का निपटारा

मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि मोहल्ला बसों का दो रूटों पर ट्रायल पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में परिवहन से जुड़े मुद्दे, खासकर लास्ट माइल कनेक्टिविटी की समस्या को हल करने के लिए ये बसें अहम साबित होंगी। इन बसों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया जाएगा, ताकि यात्रियों को सुगम और किफायती परिवहन सुविधा मिल सके।'

2000 से अधिक बसें होंगी तैनात

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस योजना के तहत दिल्ली में 2000 से अधिक मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी। ये बसें खास तौर पर उन इलाकों में चलेंगी, जहां बड़ी बसों के लिए जगह की समस्या होती है और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, मंत्री कैलाश गहलोत ने दिखाई हरी झंडी, जानें क्या है रूट

मोहल्ला बस में सुविधाएं और तैयारी

आतिशी ने कहा कि इन बसों के चार्जिंग स्टेशन, ड्राइवरों की ट्रेनिंग और सभी जरूरतों का ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बसों की गुणवत्ता और संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं की भी जांच की। मोहल्ला बस सेवा के जरिए दिल्ली सरकार का मकसद राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करना और अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना से न केवल यातायात की भीड़ कम होगी, बल्कि प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Mohalla Bus Scheme: दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, 10 दिन में होगा ट्रायल, ये मिलेगी सुविधा, जानें पूरी डिटेल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story