भाजपा का संकल्प पत्र: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की होगी जांच, केजरीवाल भड़के तो बीजेपी ने दिखाई तस्वीरें

Mohalla Clinic: भाजपा ने घोषणा पत्र में मोहल्ला क्लीनिक की जांच कराने की बात कही है। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा। भाजपा ने भी तस्वीरें शेयर कर आप पर पलटवार किया है।;

Update: 2025-01-18 06:40 GMT
Aam Admi Mohalla Clinic Condition in Delhi
दिल्ली में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक के हालात।
  • whatsapp icon

Mohalla Clinic: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं। बीते दिन भाजपा के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में उन्होंने कई सारी रेवड़ियों का ऐलान किया। इस पर राजनीतिक पार्टियों ने इसे कॉपी पेस्ट बताया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा का घोषणा पत्र आप और कांग्रेस की योजनाओं को कॉपी पेस्ट करके बनाया गया है। भाजपा के इस घोषणा पत्र में आप द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक की भी जांच कराने का ऐलान किया गया है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा। 

ये भी पढ़ें: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटेल नगर में किया रोड शो, बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया 'पापड़'

भ्रष्टाचार का अड्डा हैं मोहल्ला क्लीनिक

दरअसल, भाजपा नेता जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र की घोषणा करते हुए ऐलान किया कि आप-दा के मोहल्ला क्लीनिक नीति नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का अड्डा है। मोहल्ला क्लीनिक को लेकर लगभग 300 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। अगर प्रदेश में भाजपा सरकार आती है, तो मोहल्ला क्लीनिक की जांच कराई जाएगी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'भाजपा ने ऐलान किया है कि अगर उन्हें वोट दिया जाए, तो वे सारे मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे।'

भाजपा ने शेयर की तस्वीरें

भाजपा ने इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 'केजरीवाल जी, क्या इसी मोहल्ला क्लीनिक की बात कर रहे हैं?' भाजपा द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में कहीं जानवर घूम रहे हैं, तो कही पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। 

ये भी पढ़ें:  भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर बोले अरविंद केजरीवाल, जब काम सारे 'केजरीवाल' वाले करने हैं तो लोग बीजेपी को वोट क्यों दें?

Similar News