Logo
Maidan Garhi Angithi: दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में अंगीठी जलाकर सोए एक परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है।

Maidan Garhi Angithi: ठंड के मौसम में अंगीठी जलाकर सोने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हादसे का ताजा मामला साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से आ रहा है। यहां घर के अंदर जल रही अंगीठी की वजह से पांच लोगों का दम घुट गया और सभी बेहोश हो गए। इनमें से मां-बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई और अन्य तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों की पहचान असोला निवासी अंजलि और उसके बेटे संभु के रूप में हुई।

सफदरजंग हॉस्पिटल से पुलिस को मिली सूचना

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मैदानगढ़ी थाने को रविवार यानी 28 जनवरी शाम 4:16 बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि अंजलि और मास्टर संभु को मृत अवस्था में लाया गया। पूछताछ के दौरान, यह पाया गया कि दिनेश का परिवार जिसमें उसकी पत्नी अंजलि, बेटा दिव्यांश (6), बेटी देवांशी (4) और बेटा संभु शामिल हैं, पिछले दो वर्षों से असोला में किराए के मकान में निवास कर रहे थे। दिनेश असोला में ही एक फार्महाउस में कार्यरत था। वहीं, अंजलि हाउस वाइफ थी।

ये भी पढ़ें: Delhi Fire: शाहदरा के एक इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों के फंसे होने की आशंका, मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद

तीन लोगों का इलाज जारी

27 जनवरी को परिवार ने उस कमरे में अंगीठी का इस्तेमाल किया जिसमें दरवाजे के अलावा कोई अन्य खिड़की भी नहीं थी। सुबह के समय परिवार के सभी सदस्य कमरे के अंदर ऑक्सीजन के लिए हांफते हुए पाए गए। इसके बाद तुरंत सभी पांचों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी तीन का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले भी 14 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में 2 अलग-अलग जगह हुई घटनाओं में अंगीठी जलाकर सोने के कारण 6 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी।

5379487