Deependra Hooda: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की बेहतरीन गेंदबाजी, एक मैच में झटके 3 विकेट, दो बल्लेबाजों को रन आउट भी किया

राजधानी दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में टीबी और स्वास्थ के प्रति जागरूकता फैलाने लिए क्रिकेट मैच हुआ। इसमें रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने तीन विकेट झटके और 2 खिलाड़ियों को रन आउट भी किया। हालांकि, बल्लेबाजी में उनका लक ज्यादा काम नहीं कर सकता। वह केवल छह रन बनाकर ही आउट हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच में लोकसभा स्पीकर इलेवन और राज्यसभा चेयरमैन इलेवन टीम मैदान में उतरी थी। दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। वहीं सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रदर्शन ने सबको चौंका दिय। वह लोकसभा स्पीकर इलेवन की टीम की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने 9 डाट गेंद भी फेंकी। वहीं फील्डिंग के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2 बल्लेबाजों को रन आउट भी किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भी मिला।
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट; अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और CM आतिशी को कहां से मिला टिकट?
खबरों की मानें, तो क्रिकेट मैच के दौरान लोकसभा स्पीकर इलेवन टीम की ओर से दीपेंद्र सिंह हुड्डा और मनोज तिवारी की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी थी। इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल 7 गेंद खेली और 6 रन का स्कोर बनाया। उन्हें बीजेपी सांसद किरेन रिजिजू ने 6 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। जिसकी वजह से उनकी टीम निराश नजर आई।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS