Delhi Crime News: शाहदरा में युवक की हत्या से दहला इलाका, 19 वर्षीय कृष्णा भी घायल

Delhi sensational murder in shadhra
X
शाहदरा जिले में युवक की बेरहमी से हत्या
Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं दूसरे मामले में एक अन्य युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है।

Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहदरा जिले के जगत पुरी इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है, जिसका शव खून से लथपथ मिला। इस व्यक्ति की पहचान 22 वर्षीय साजन के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला कि युवक की हत्या एक धारदार हथियार से की गई है। वहीं एक अन्य मामले में कुछ बदमाशों ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में 19 वर्षीय कृष्णा को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शाहदरा में युवक की बेरहमी से हत्या

शाहदरा जिले के डीएसपी प्रशांत कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात 10:39 बजे पुलिस को एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि एक युवक खून में लथपथ पड़ा है। पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची और युवक का शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच को दौरान पता चला कि युवक की हत्या एक धारदार हथियार से की गई है। युवक का नाम साजन है और जगतपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी गौतम ने कहा कि, प्रारंभिकी जांच में सामने आया कि युवक की हत्या एक धारदार हथियार से की गई थी। मामले की जांच जारी है। साथ ही उन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक और वारदात
वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में भी एक और वारदात सामने आई है। सोमवार को 19 वर्षीय युवक कृष्णा पर चाकू से हमला किया गया। जिससे कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि शाम करीब 5:25 बजे भजनपुरा पुलिस स्टेशन में चाकू मारने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित कृष्णा को चाकू के घाव के साथ पाया गया पुलिस ने तुरंत उसे जीटीबी अस्पताल भेज दिया। जांच के आधार पर भजनपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने कहा कि पीड़ित और हमलावार एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। पुलिस असली मकसद का पता लगा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक्स मांगी... फिर गुरुग्राम के होटल मालिक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story