Logo
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सदन में आज नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलकर बाहरगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा। वहीं कल अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुर रखने का प्रस्ताव रखने वाले हैं। 

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा था कि अगर वो मुस्तफाबाद से चुनाव जीत जाते हैं, तो मुस्तफाबाद का नाम बदलेंगे। वहीं आज सदन में भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने भी नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा। हालांकि नाम बदलने की फेहरिस्त में कई और नाम भी शामिल हैं। भाजपा की लिस्ट में मुस्तफाबाद, नजफगढ़ और मोहम्मदपुर शामिल हैं। 

मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम रखने का प्रस्ताव रखेंगे अनिल शर्मा

बता दें कि भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने स्पीकर से मिलकर मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम रखने की बात कही है। अनिल शर्मा ने कहा कि 'आर.के पुरम विधानसभा में हमारे गांव का नाम मोहम्मदपुर है। काफी समय पहले निगम द्वारा इसका नाम बदलकर माधवपुरम रखने का प्रस्ताव पेश किया गया था। विधानसभा में इस प्रस्ताव को लंबे समय तक लंबित रखा गया। अब तक राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, जिन्होंने इस मुद्दे को गड्ढे में दबा दिया था। अब मैं अध्यक्ष के सामने मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम रखने का प्रस्ताव रखूंगा। 

नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखने का प्रस्ताव

वहीं नीलम पहलवान ने भी दिल्ली विधानसभा सदन में नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने राजा नाहर सिंह के नाम पर नजफगढ़ का नाम रखने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि राजा नाहर सिंह ने 1857 की क्रांति के दौर में लड़ाई लड़ी थी और उसके बाद नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली में शामिल किया था। ऐसे में हम चाहते हैं कि नजफगढ़ का नाम उनके नाम पर रखा जाए। नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ किए जाने के लिए सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने भी काफी प्रयास किए। 

ये भी पढ़ें:- 'पैसे पर क्यों मरती है...पैसा-पैसा करती है', केजरीवाल को याद कर सदन में तरविंदर सिंह ने गुनगुनाया गाना

5379487