Delhi Crime News: सोशल मीडिया पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो दिल्ली के नरेला इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गुटों के लोग एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। दोनों पक्ष भीड़भाड़ वाले इलाके की गलियों में दौड़ते हुए एक-दूसरे पर गोलियां चला रहे हैं। इस दौरान डॉक्टर की दुकान में बैठे कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। 

10 साल के बच्चे के पैर में लगी गोली

कहा जा रहा है कि इस फायरिंग में एक 10 साल के बच्चे के घुटने में गोली लग गई है। फिलहाल, बच्चा ठीक है और अस्पताल से उसकी छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और अब तक तीन लोगों को हत्या की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष अपराधी किस्म के हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा: स्कूल के बच्चों ने ही दी थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ये बताई वजह

आपसी रंजिश को लेकर की गोलीबारी

यह वीडियो 17 दिसंबर का बताया जा रहा है। लेकिन शनिवार को सामने आया। ये पूरी घटना नरेला इलाके के कुरेनी क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां जावेद और शेरू नामक दो बदमाशों के बीच आपसी रंजिश चल रही है। जावेद का भाई नावेद, शेरू के भाई शोएब की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य फरार अपराधियों की भी जांच कर रही है। 

महिला ने दर्ज कराया मामला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनी नामक महिला ने बताया कि आरोपी जावेद, जुनैद और परवेज ने उनके परिवार पर फायरिंग की और जानलेवा हमला किया। महिला के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से कहा गया है कि पहले उनके घर में घुसकर मारपीट की गई इसके कारण ये फैसला लिया गया। दूसरे पक्ष के बयान के आधार पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 51 साल की महिला से रेप: शिष्या ने अपने 89 साल के महंत पर लगाया आरोप, पुलिस ने केस किया दर्ज