Logo
Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणि में है। वहीं मौसम ने भी रंग बदलना शुरू कर दिया है। आज दिल्ली में गर्मी भरा दिन रहेगा। वहीं हफ्ते के अंत तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच सकता है। 

Delhi Weather Update: कुछ दिनों से मौसम साफ होने के कारण तेज धूप निकल रही है, जिससे गर्मी काफी  बढ़ गयी है। आज सुबह तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई। हालांकि शाम को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, आज तेज हवाएं चलेंगी, जो दिन में लू महसूस करायेंगी। लेकिन शाम के समय ममूली सी राहत दे सकते हैं। वहीं सप्ताह के अंत तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। आज दिन में 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं कई बार हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। लेकिन इससे तापमान में कमी नही आयेगी। 

दिल्ली में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

बता दें कि इस हफ्ते गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि सोमवार से एक बार फिर गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। सोमवार से तेज चमकता हुआ सूरज लोगों को परेशान करेगा। 

ये भी पढ़ें: Rain in April 2025: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, तेज गर्मी से मिलेगी राहत

लोनी में एक्यूआई 400 पार

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से दिल्ली की वायु गुणवत्ता के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि शहर की वायु गुणवत्ता पिछले पांच दिन से 'मध्यम' श्रेणी में थी। हालांकि बीती शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगभग सभी इलकों मे 200 के पार हो गया और वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई। आज सुबह सबसे कम एक्युआई मयूर विहार में दर्ज किया गया, जो 97 रहा। ये एक्युआई संतोषजनक श्रेणि में आता है। वहीं सबसे अधिक एक्युआई गाजियाबाद के लोनी इलाके में दर्ज किया गया, जो 418 रहा। 

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 1 लागू

बता दें कि बीती शाम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग CAQM ने हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए ग्रैप 1 लागू कर दिया। सीएक्युएम ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रोजाना डाटा के अनुसार ये फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: राजधानी की हवा फिर से हुई खराब: दिल्ली-NCR में लागू हुआ ग्रैप-1, इन चीजों पर रहेगा बैन

5379487