Logo
Jamia Millia Islamia:​​​​​​​ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में बीटेक और एमटेक कई सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू करने की घोषणा की गई। इससे छात्रों के कौशल का विकास होगा।

Jamia Millia Islamia: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया ने फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी ने 1 मार्च, 2024 से बीटेक और एमटेक के कई नए सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह कोर्स छात्रों को विशेष कौशल विकास के साथ उद्योग जगत की जरूरत को ध्यान में रखकर शुरू किए गए हैं। बता दें कि बीटेक में यह कोर्स इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और एमटेक में यह कोर्स डाटा साइंसेज में उपलब्ध होगा। 

अगर आप इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको जामिया की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने होंगे। बीटेक में दाखिला लेने के लिए जेईई मेंस की रैंकिंग के अनुसार होगा। 

ऐसे करना होगा आवेदन 

सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए 1,50,000 रुपये और एमटेक के लिए 54 हजार रुपये वार्षिक शुल्क छात्रों से लिया जाएगा। छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थी जामिया की वेबसाइट https://jmicoe.in से आवेदन कर सकते हैं। जामिया के ये कोर्स बीटेक इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का मकसद योग्य इंजीनियरों को तैयार करना है। जामिया के इन कोर्स से युवाओं को नौकरी के कई सारे अवसर मिलेंगे। 

ये होंगे एमटेक के पाठ्यक्रम 

जामिया के ये पाठ्यक्रम बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग छात्रों को प्रोग्रामिंग भाषाओं, डेटाबेस सिस्टम, एल्गोरिदम, डेटा माइनिंग, सांख्यिकीय विश्लेषण और मशीन लर्निंग जैसे प्रमुख विषयो को कवर करने वाला एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करेगा।

वहीं, एमटेक डेटा साइंसेज, डेटा साइंसेज में उन्नत अध्ययन पर केंद्रित एक स्नातकोत्तर कार्यक्रम है, जो डेटा से अंतर्दृष्टि और ज्ञान निकालने के लिए कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी और डोमेन-विशिष्ट ज्ञान के तत्वों को जोड़ता है। 

5379487