New Cyber Scam: दिल्ली में फेक CEO बनकर की 7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस भी परेशान

New Cyber Scam in Delhi: दिल्ली में साइबर अपराधियों ने एक नया और बेहद चालाक तरीका अपनाया है। इससे न सिर्फ आम जनता की मुश्किले बढ़ी हैं बल्कि इससे सुरक्षा व्यस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने एक नए तरह की धोखाधड़ी का खुलासा किया है, जिसमें जालसाज कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों का भेष बनाकर उनके अकाउंटेंट से पैसे ट्रांसफर करवाते हैं। इस तरीके से पिछले 10 दिनों में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी हो चुकी है।
कैसे होती है धोखाधड़ी?
पुलिस के मुताबिक, जालसाज कंपनियों के प्रबंध निदेशक (MD), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) या मालिक के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाते हैं। उस अकाउंट की प्रोफाइल फोटो में कंपनी का लोगो या संबंधित अधिकारी की तस्वीर लगाई जाती है। इसके बाद जालसाज अकाउंटेंट या फाइनेंसियल ब्रांच के अधिकारियों को मैसेज भेजकर किसी इमरजेंसी प्रोजेक्ट के लिए फंड ट्रांसफर करने का निर्देश देते हैं।
ऐसी धोखाधड़ी के तीन मामले:
- पहले मामले में, ठग ने कंपनी के अकाउंट मैनेजर से व्हाट्सएप पर संपर्क किया और खुद को एमडी बताया। उसने मैनेजर को एक नए प्रोजेक्ट के लिए 1.15 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान करने का दबाव बनाया। मैनेजर ने तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए।
- दूसरे मामले में, ठग ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) से संपर्क किया और खुद को एमडी बताया। उसने सीएफओ को दो लेनदेन करने का निर्देश दिया, एक 1.96 करोड़ रुपये का और दूसरा 3 करोड़ रुपये का। उसने कहा कि यह राशि एक नए प्रोजेक्ट के लिए जरूरी है। इस पर सीएफओ ने तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए।
- तीसरे मामले में, ठग ने एक प्रतिष्ठित कंपनी के निदेशक के भाई का अवतार बनाकर अकाउंटेंट से संपर्क किया। उसने अकाउंटेंट से कंपनी के मौजूद फंड के बारे में जानकारी मांगी और फिर उसे दो किस्तों में 90 लाख रुपये ट्रांसफर करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें: CBI अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ऐंठ लिए मोटी रकम
इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे मैसेज पर भरोसा करने से पहले कंपनी के अधिकारियों से सीधे संपर्क करें। इसके साथ ही पुलिस इन मामलो की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें: लालच में पड़कर किया स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश, ठगों ने लगाया 47 लाख का चूना
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS