New Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे जनवरी 2025 में आम जनता के लिए खुल जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से लोग दिल्ली और देहरादून की दूरी केवल ढाई घंटे में पूरी कर सकेंगे। जबकि, अभी 210 किलोमीटर तक के इस सफर को पूरा करने में साढ़े छह घंटे का समय लगता है। ऐसे में कहा जा सकता है दिल्ली वालों का देहरादून आना-जाना अब बेहद आसान हो जाएगा

दरअसल, नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बनाया है। यह एक्सप्रेस वे करीब 210 किमी लंबा है। यह दिल्ली को बागपत, शामली और सहारनपुर जैसे शहरों से होते हुए देहरादून से जोड़ेगा। एक्सप्रेसवे की मदद से दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर केवल 2.5 घंटे का रह जाएगा।

खबरों की मानें, तो इस एक्सप्रेस वे पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च हुए है और यह एक्सप्रेसवे केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है। खबरों की मानें, तो जनवरी से इसे लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी NHAI की ओर से ये नहीं बताया गया है कि इस एक्सप्रेसवे को कौन सी तारीख को खोला जाएगा। 

ये भी पढें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, 15 से ज्यादा इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर ये होगी सुविधाएं

NHAI का कहना है कि इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाएगा। जिसके चलते इस पर ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाएं शामिल होंगी। इसके अलावा सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत रेलिंग और वन्यजीव बाड़ लगाने की सुविधा दी गई है। वहीं इसमें यात्रियों को बस बे, ट्रक स्टॉप, इंटरचेंज और जलपान जैसे सुविधाएं भी दी गई है। 

 नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी होगी बेहतर

नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की मदद से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। दिल्ली के साथ लोनी, गाजियाबाद, सोनिया विहार और करावल नगर जैसे क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी होगी। इससे स्थानीय कमर्शियल एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा, जो इन क्षेत्रों का आर्थिक विकास को बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा बागपत और शामली के लोगों को भी इस एक्सप्रेस वे से काफी फायदा मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- रेवंत रेड्डी का बड़ा फैसला: तेलंगाना सरकार ने अडाणी गुप के 100 करोड़ का डोनेशन ठुकराया, कही ये बात