New Delhi Stampede: भगदड़ को लेकर रेलवे सख्त, घटनास्थल पर पहुंची जांच कमेटी, जुटाए ये सबूत

New Delhi Stampede Investigation Team Report: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर रेलवे सख्त हो चुका है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे के बाद देर रात ही ट्वीट कर लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। भगदड़ मचने के अगले ही दिन यानी आज एक जांच कमेटी का गठन कर दिया गया, जो मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जांच टीम घटनास्थल पर भी पहुंची, जहां हादसा हुआ था और सीढ़ियों पर जाकर सबूत इकट्ठे किए हैं।
'हादसे के दौरान RPF की टीम क्यों नहीं थी'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज दोपहर टीम के 2 सदस्य प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंचे और पूछताछ कर हादसे की जानकारी ली है। टीम ने मौके से कई सबूत भी इकट्ठे किए हैं। जांच कमेटी ने सभी सीसीटीवी कैमरों को सील कर दिया है, ताकि सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सके। इसके अलावा संबंधित विभाग के ऑफिसर से पूछताछ भी की गई कि हादसे के दौरान वह क्या कर रहे थे। भगदड़ को रोकने के लिए उसने क्या प्रयास किया बताते चलें कि इस टीम में उत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार के अलावा प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर नरसिंह देव को भी शामिल किया गया है।
रेल मंत्री ने की हाईलेवल मीटिंग
संबंधित ऑफिसर से पूछा गया कि हादसे के दौरान आरपीएफ की टीम प्लेटफॉर्म पर क्यों नहीं थी। नरसिंह देव ने यह भी कहा कि मैं जांच टीम का सदस्य हूं, इसलिए आपसे सवाल कर रहा हूं, आप हमें जांच में सहयोग करें। बाकी हम अपनी जो रिपोर्ट पेश करेंगे, उसमें सारी जानकारी शामिल होगी। दूसरी ओर रल मंत्री भी अपनी ओर से जांच में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और घटना के बाद रेल मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की है।
ये भी पढ़ें:- भगदड़ में जान गंवाने वालों में दिल्ली के हैं 8 लोग: उनमें 6 महिलाएं शामिल, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS