New Delhi Stampede Report: भगदड़ को लेकर सामने आई RPF की रिपोर्ट, हो गया दूध का दूध और पानी का पानी

New Delhi Stampede
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा।
New Delhi Railway Station Stampede Report: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का कारण साफ हो गया है। आरपीएफ ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

New Delhi Railway Station Stampede Report: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में आरपीएफ की रिपोर्ट सामने आई है। शनिवार रात हुए इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से ही रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नियमों में कई बदलाव कर चुका है। इस बीच आरपीएफ की रिपोर्ट से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है कि यह हादसा आखिर क्यों हुआ। चलिए बताते हैं इस रिपोर्ट में क्या कहा है।

एक साथ 3 ट्रेनों के पैसेंजर एकजुट हो गए थे

आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह हादसा प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने के अनाउंसमेंट से हुआ है। पहले यह ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 12 पर आने वाली थी, लेकिन तभी अनाउंसमेंट हुआ कि ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 16 पर आएगी, जिसके बाद सभी लोग प्लेटफार्म संख्या 16 की ओर भागे और भगदड़ मच गई। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इसी वक्त 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर मगध एक्सप्रेस खड़ी थी और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी।

हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने बदल कई नियम

ऐसे में एक ही समय तीन ट्रेनों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी इसी बीच जैसे ही अनाउंसमेंट हुआ, तभी यात्री प्लेटफार्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज के जरिए सीढ़ियां चढ़ने लगे। इसी बीच मगध एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और उत्तर संपर्क क्रांति के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे। तभी धक्का-मुक्की हुई और कुछ लोग सीढ़ियों से गिरने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। अब इस हादसे से सीख लेकर रेलवे प्रशासन ने नियमों में कई बदलाव किए हैं। जैसे कि 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात होंगे।

ये भी पढ़ें:- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बदले कई नियम: प्रयागराज जाने के लिए अलग से एंट्री, क्या इन बदलावों से लगेगा भीड़ पर अंकुश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story