विपक्ष के घेरे में सरकार: भगदड़ हादसे को कांग्रेस ने बताया 'नरसंहार', तो आम आदमी पार्टी ने भी उठाया सवाल 

NDLS Stempede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने लगी हैं। कांग्रेस का कहना है कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि नरसंहार है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सरकार से सवाल पूछे हैं।;

Update: 2025-02-16 09:52 GMT
Supriya Shrinate and Sanjay Singh targeted Central Government
सुप्रिया श्रीनेत और संजय सिंह।
  • whatsapp icon

NDLS Stempede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार पर सावल उठा रही हैं। हालांकि इस हादसे को लेकर सवाल उठाना लाजमी है क्योंकि बहुत से लोगों ने अपने अपनों को खो दिया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को हादसा नहीं बल्कि नरसंहार बताया। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया है। 

ये हादसा नहीं 'नरसंहार' है- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो कुछ कल रात में हुआ है, वो कोई हादसा नहीं बल्कि नरसंहार है। वहां का मंजर दिल दहलाने वाला है। आस्था और विश्वास से भरे श्रद्धालु कुंभ जाने के लिए आए थे लेकिन रेलवे प्रशासन की नाकामी के कारण लोगों की मौतें हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दम घुटने से 18 लोगों की मौत हो गई है, इनमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं।

हादसे के चश्मदीद लोगों की बातें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुली लोगों ने लोगों के शवों को बाहर निकाला है। पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस तक की सुविधा नहीं थीं। अस्पताल में लाशों का अंबार लगा था और वहां मौजूद लोगों के चेहरों पर अपनों को खोने का दर्द था। इसके अलावा जो कुछ उन्होंने कल रात में देखा उसकी दहशत की छवि भी उनके चेहरों पर थी। सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन है?

ये भी पढ़ें: New Delhi Stampede: खचाखच भीड़...भगदड़...फिर मौत का मंजर, इन 12 तस्वीरों के जरिए समझिए हादसे की कहानी

संजय सिंह ने सरकार पर उठाया सवाल

वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश में जब भी कोई ऐसी घटना होती है, तो भाजपा की तरफ से पहली प्रतिक्रिया उस घटना को दबाने की होती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतने लोगों की मौतें हुई हैं लेकिन फिर भी मौतों की संख्या को कम आंका जा रहा है। उन्होंने महाकुंभ में हुई मौतों को लेकर कहा कि महाकुंभ के समय हुई घटना को लेकर भी ऐसा ही हुआ था।

उन्होंने रेल मंत्री और एलजी वीके सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि कल की घटना के बाद रेल मंत्री स्थिति को स्वीकार करने को को लेकर ट्वीट किया  लेकिन बाद में उन्होंने अपने पोस्ट को एडिट कर दिया। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में सरकार की जवाबदेही कब तय होगी? या फिर ऐसे ही मरना ही हमारी नियति बन गई है।

ये भी पढ़ें:- New Delhi Stampede: नई दिल्ली हादसे पर आरोपों की राजनीति शुरू, केजरीवाल से लेकर पवन खेड़ा तक...जानें किसने क्या कहा?

Similar News