Rule Change From 1st December: दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही दिल्ली के साथ देशभर में कई नियमों में बदलाव हुए हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से लेकर बैंकिंग नियमों में बदलाव तक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इन बदलावों से आपकी जिंदगी कैसे बदल सकती है:

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी

दिसंबर महीने के पहले दिन ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है। जहां एक तरफ 19 किलोग्राम वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 16.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बदलाव का असर रेस्टोरेंट, होटल और अन्य बिजनेस सेक्टर पर पड़ने वाला है, जबकि घरेलू यूजर्स को इससे राहत मिली है।  

इसे भी पढ़ें:  त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 62 रुपए महंगा

SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत परचेसिंग रिवॉर्ड पॉइंट्स के नियमों में संशोधन किया गया है। अब ओटीपी रिसीव करने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। ये बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अपने खर्च और कार्ड के इस्तेमाल में सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेंगे।  

इसे भी पढ़ें: एसबीआई में निकली स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर सहित विभिन्न पदों की भर्ती, जानें आयुसीमा और योग्यता

बढ़ाई गई आधार अपडेट की समय सीमा 

सरकार ने आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 कर दी है। यानी इस तारीख तक आधार कार्ड अपडेट निशुल्क किया जा सकता है। वहीं, इसके अलावा 14 दिसंबर के बाद आधार अपडेट के लिए शुल्क लागू होगा। यह बदलाव उन लोगों के लिए राहत भरा है, जो अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं कर पाए हैं। आधार अपडेट के लिए दी गई समय सीमा का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपको अलग शुल्क न चुकाना पड़े। इसके साथ ही, एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतें और क्रेडिट कार्ड के नए नियम सीधे आपके खर्च को प्रभावित कर सकते हैं।