Delhi-NCR New Year’s Evening 2025: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा कारणों से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि, स्टेशन में प्रवेश और आखिरी मेट्रो तक सेवाएं चालू रहेंगी। रात 8 बजे के बाद DMRC मोबाइल ऐप से राजीव चौक के लिए QR टिकट भी नहीं मिलेंगे।  

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद क्यों बंद है?

दिल्ली मेट्रो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि 31 दिसंबर 2024 पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर, रात 9:00 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, जबकि अंतिम ट्रेन तक प्रवेश जारी रहेगा। रात 8:00 बजे के बाद राजीव चौक गंतव्य के क्यूआर टिकट डीएमआरसी ऐप पर उपलब्ध नहीं होंगे। शेष नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाएं और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा जवान तैनात

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 20 हजार जवान तैनात किए हैं। सीमावर्ती इलाकों में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नशे में वाहन चलाने और हुड़दंग पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सक्रिय रहेगी। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 2200 स्थानों पर पार्टी आयोजित की जाएगी। सुरक्षा को लेकर तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए 50 स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं।  

ड्रोन से निगरानी से लेकर 24 घंटे बॉर्डर पर सख्त निगरानी

नोएडा पुलिस ने होटल, मॉल और फार्महाउस में जश्न के लिए खास इंतजाम किए हैं। बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और 24 घंटे निगरानी से असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शराब की तस्करी रोकने के लिए 55 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं। साथ ही गुरुग्राम में 65 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं, जबकि फरीदाबाद में ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। दोनों शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला, राजीव चौक स्टेशन से नहीं कर पाएंगे एग्जिट

ट्रैफिक पुलिस की अपील

दिल्ली-एनसीआर की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे में गाड़ी न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। उल्लंघन पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाएगा और वाहन जब्त किए जा सकते हैं। नए साल के जश्न के दौरान लोगों से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नई मेट्रो लाइन बनाने जा रही DMRC, सभी स्टेशन होंगे VIP और अंडरग्राउंड, जानें क्या होगी खासियत?