Logo

आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को शुद्ध हवा और स्वच्छ पानी देने में नाकामी के चलते सत्ता से बाहर हो चुकी है। बीजेपी का दावा है कि अब दिल्ली की तमाम समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। हालांकि समस्याएं इतनी गहरी है कि इन पर जल्द पार पारा आसान नहीं होगा। यही वजह है कि गर्मी आने से पहले ही कई इलाकों में बिजली कट लगने शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा, पेयजल के अंडरग्राउंड टैंक की सफाई कार्यों के चलते भी पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी। इसी कड़ी में दिल्ली के कई इलाकों में 13 और 14 फरवरी को पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। नीचे जानिये कौन से इलाकों में नहीं आएगा पानी...

13 और 14 फरवरी को नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो वाटर टैंक की सफाई कार्य चल रहा है ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके। अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई के चलते 13 और 14 फरवरी को जनकपुरी, विकासपुरी, पीतमपुरा, मयूर विहार और शालीमार बाग में पीने का पानी नहीं आएगा। जनकपुरी के सी ब्लॉक में और आईएमजी फ्लैट्स में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा मयूर विहार के फेज थ्री भी प्रभावित रहेगा।

शालीमार बाग में भी बीएफ ब्लॉक, पश्चिम विहार, रमेश नगर, प्रीतमपुरा, कीर्ति नगर, सरस्वती गार्डन, मानसरोवर गार्डन और झिलमिल इलाके में भी दो दिन तक पानी की सप्लाई नहीं आएगी। अधिकारियों का कहना है कि तय समय पर अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई कर फिर से पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। उन्होंने तब तक पानी को स्टोर रखने की हिदायत दी है। 

दिल्ली के कई इलाकों में लग रहे बिजली कट

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी की सत्ता के जाने के बाद बिजली कट लगने शुरू हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक आतिशी कार्यवाहक सीएम हैं, लेकिन कई इलाकों में अभी से बिजली कट लगने शुरू हो चुके हैं। विशेषकर पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कट लग रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विश्वास नगर की भीकम सिंह कॉलोनी में मंगलवार सुबह 10 बजे बिजली कट लगा था, कभी 2 घंटे और कभी 3 घंटे के अंतराल पर कट लगाया जा रहा है। इसके अलावा तिमारपुर विधानसभा के मलिकपुर गांव के ग्रामीण भी बिजली कट से परेशान हैं। यहां झुग्गियों में भी दो से तीन घंटे के कट लग रहे हैं।

इस पूरे मामले पर संबंधित अधिकारियों का कहना है कि यह सभी पावर कट पहले से निर्धारित हैं। गर्मियां नजदीक आ रही हैं, लिहाजा पुरानी तारों और ट्रांसफॉर्मरों पर काम चलता है, जिस कारण पावर कट लगाना पड़ता है। अधिकारियों का कहना है कि इसकी सूचना पहले से लोगों को दी जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी पावर कट बिना शेड्यूल के नहीं लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में नहीं होगी पानी की किल्लत: FMDA ने 335 करोड़ की पेयजल योजना बनाई, इन इलाकों को मिलेगा फायदा