Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को से पहले विकासपुरी की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी ने एक अनोखा कैंपेन शुरू कर दिया है। कई सोसायटीज की बाउंड्री वॉल पर नो वॉटर, नो वोट के बोर्ड लगे हुए हैं। इन बोर्ड्स की मदद से सोसायटीज के लोग अपनी मांग राजनीतिक पार्टियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। सोसायटी के लोगों का कहना है कि वोट के लिए तभी बात करेंगे, जब पानी के मुद्दे पर बात की जाएगी। 

पीने के पानी की किल्लत 

खबरों की मानें, तो विकासपुरी में हाउसिंग सोसायटी में पीने के पानी की समस्या है। वहां पर पीने के पानी की सप्लाई नहीं है। कई सोसायटी के लोग भूजल का इस्तेमाल करके पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। यहां ग्राउंड वॉटर का टीडीएस भी काफी ज्यादा है। दिल्ली में भूजल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है, जिसके कारण परेशानियां बढ़ रही हैं।

इसके अलावा भूजल के स्तर में गिरावट को देखते हुए इसे रोकने के लिए बोरवेल को अवैध घोषित करके उन्हें बंद करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में सोसायटीज में पीने के पानी की किल्लत हो रही है। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोग कई बार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और राजनीतिक पार्टियों से मिल चुके हैं।

इन सोसायटियों में चल रहा 'नो वॉटर, नो वोट' कैंपेन

दिल्ली जल बोर्ड और राजनीतिक पार्टियों की तरफ से अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है। इसके लिए कई सोसायटी 'नो वॉटर, नो वोट' अभियान चला रही हैं। इसमें विकासपुरी के रावी अपार्टमेंट, पंचदीप अपार्टमेंट, गुलमोहर अपार्टमेंट, उज्जवल अपार्टमेंट, लोक विहार अपार्टमेंट, मनोचा अपार्टमेंट आदि शामिल हैं। इन सोसायटी के लोगों का कहना है कि जब तक सोसायटियों में पानी के कनेक्शन नहीं आएंगे, तब तक हम वोट नहीं देंगे। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले मुसलमानों का यू-टर्न: इमाम और मौलाना हुए केजरीवाल के खिलाफ, AAP के वोट बैंक पर गहरा घाव!

नहीं मिल पा रहा कनेक्शन

गुलमोहर अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट अनिल शर्मा का कहना है कि 2020 में एक स्कीम चलाई गई थी, जिसके तहत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज माफ करने को कहा था। उस समय बहुत सारी सोसायटी ने आवेदन किया था लेकिन उन लोगों को भी अब तक पानी का कनेक्शन नहीं मिल पाया है।दिल्ली जल बोर्ड ने सोसायटी के सामने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए भी कहा था।

इसके बाद सोसायटी की तरफ से लाखों रुपए का खर्च करके रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए गए लेकिन इसके बावजूद भी पानी का कनेक्शन अब तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सालों से सोसायटी पानी के कनेक्शन लेने का प्रयास कर रही हैं लेकिन अब तक पानी का कनेक्शन नहीं मिला। इसके बाद सर्वसहमति से ये आंदोलन शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के वसंत कुंज में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, फॉरेनर्स एक्ट के तहत भेजे गए वापस