Logo

Noida: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जीना ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साले को मौत के घाट उतार दिया। मामला सेंट्रल नोएडा की ईकोटेक 3 थाना पुलिस इलाके का है। इस संबंध में पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि मृतक के जीजा और उसके दोस्त ने ही हत्या की है। पुलिस ने जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पत्नी से अवैध संबंध का था शक

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जीजा को शक था कि मृतक साले से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे। इसलिए आरोपी अपने साले से नफरत करता था। जिसके चलते आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साले की हत्या कर दी। मृतक आरोपी की पत्नी का चचेरा भाई था। पुलिस का मृतक का शव 12 जनवरी को थाना क्षेत्र की झाड़ियों में मिला था।

पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक अलीगढ़ का रहने वाला है। इसके अलावा मृतक की पहचान विपिन के रूप में हुई, जो एक निजी कंपनी में काम करता था। इसके बाद पुलिस मामले में अपनी जांच और तेज की।

झाड़ियों में मिला था शव

वहीं, सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कटारिया ने बताया कि पुलिस को 12 जनवरी को ईकोटेक 3 थाना इलाका के ककराला पुस्ता से नीचे झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव की तलाशी में जेब से एक पैन कार्ड मिला। जिससे शव की शिनाख्त हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की।

जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर हत्यारों के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने कुलेसरा पुस्तक के पास से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, विपिन की हत्या उसके जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की।