Logo

Noida Fire News: बिसरख कोतवाली क्षेत्र की गौर सिटी सोसायटी के पास एक फर्नीचर की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान दुकान के अंदर काफी कामगार काम कर रहे थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंचीं। हालांकि आग ने पास की शराब की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण दोनों ही दुकानों को लाखो का नुकसान हुआ है। 

शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी। वहीं, आग लगने के कारण दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। बता दें कि ये दुकान 16 एवेन्यू गौर सिटी सोसायटी के पास की फर्नीचर की मार्केट में स्थित है। इस दुकान में लगभग 12 बजे आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा फर्नीचर आग की चपेट में आ गया और तेजी से लपटें फैलने लगीं। 

ये भी पढे़ें: Gurugram Fire: गुरुग्राम के मानेसर में 70 झुग्गियां जलकर खाक, कई सिलेंडरों में हुए धमाके से इलाके में दहशत

आग ने लिया विकराल रूप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब तक आग लगने के बारे में कामगार कुछ समझ पाते, तब तक तेजी से आग फैल गई थी। आग को बढ़ता देख दुकान में मौजूद कामगार व अन्य लोग दुकान से बाहर की तरफ भागे। कामगारों ने ही पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने या जनहानि के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। 

शराब की दुकान तक पहुंची आग
बता दें कि गौर सिटी गुरुद्वारा के पास फर्नीचर की ये दुकान हाईटेंशन लाइन के खंभे के नीचे अवैध रूप से चल रही थी। फर्नीचर की दुकान में लगी आग ने पास की शराब की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे शराब दुकान के मालिक को भी लाखों का नुकसान हुआ। वहीं पास में बने एक रेस्टोरेंट में आग से बचाव के लिए आनन-फानन में गैस सिलेंडर लेकर बाहर भागे, ताकि अगर रेस्टोरेंट तक आग पहुंचे, तो ज्यादा नुकसान न पहुंचे। 

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में सीएनजी गैस पाइपलाइन में लीकेज: आग लगने से मचा हड़कंप, जान बचाने के लिए दौड़े लोग