Noida Honey Trap Gang: आजकल हनी ट्रैप के जरिए अपराधियों द्वारा जाल बिछाकर निर्दोष लोगों को फंसाना आम हो गया है। होटल, अश्लील वीडियो और डेटिंग ऐप्स जैसे साधनों से ये अपराधी संगीन जुर्म को अंजाम देते हैं। वे लोगों की कमजोरियों का फायदा उठाकर उन्हें ब्लैकमेल और ठगी का शिकार बनाते हैं। डेटिंग ऐप्स के जरिये परिचय, फर्जी मुलाकातें और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना इनके अपने तरीके हैं। नोएडा में हालिया घटना इसका उदाहरण है, जहां पुलिस ने दो महिलाओं और तीन पुरुषों को हनी ट्रैप गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

असल में नोएडा फेस-2 थाना पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर अब तक 25 से अधिक लोगों को जाल में फंसाकर 30 लाख रुपये ठगने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पांच मोबाइल फोन, एक कार और 70 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।  

शिकायत के बाद खुला मामला

इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ककराला क्षेत्र के एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक डेटिंग ऐप के जरिए उसे युवती ने मिलने बुलाया। मौके पर युवती और उसके साथियों ने उसे घेर लिया, मारपीट की, और अश्लील वीडियो बनाकर 2.40 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के रहने वाले लालू यादव , नोएडा की अंजली बैंसला, बिहार के रहने वाले अंकित, दिल्ली के ललित और चंडीगढ़ की सोनिया के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड लालू यादव और अंजली बैंसला हैं, जो लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।  

इसे भी पढ़ें: मोहब्बत के चक्कर में चोर बना आशिक: डिमांड पूरी करते-करते हो गया गिरफ्तार, उगल दिया गर्लफ्रेंड का राज

ऐसे चलाते थे गिरोह और ये था ठगी का तरीका

आरोपी गूगल पर रियल मीट गर्ल्स जैसी साइटों पर अपना नंबर डालते थे। लोग जब संपर्क करते, तो आरोपी लड़कियों के फोटो भेजकर कॉल करते। युवती मिलने बुलाती और मौके पर गिरोह के दूसरे मेंबर पहुंचकर पीड़ित को दबोच लेते। मारपीट के साथ अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते और ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये तक वसूलते थे। गिरोह ग्राहक से पहले ही डेट के लिए 5-10 हजार रुपये तक लेता था। ठगी की रकम का हिस्सा सभी आरोपी आपस में बांट लेते। पुलिस की मानें तो गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अब तक किसी के हत्थे नहीं चढ़ा था।  

इसे भी पढ़ें: कबूतरबाजी में वांटेड था एजेंट: IGI पुलिस ने यूपी से दबोचा, आवाज मिसमैच होने के कारण खुली थी पोल

क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में छह गिरफ्तार

सेक्टर 39 थाना पुलिस ने एक दूसरी कार्रवाई में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर धोखाधड़ी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर सामान बेचते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 28 मोबाइल, एक लैपटॉप, चार सोने और 12 चांदी के सिक्के, एक कार और स्कूटी बरामद हुई। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी और हनी ट्रैप जैसे मामलों में कमी आने की उम्मीद है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे ऐप और संदिग्ध कॉल्स से सावधान रहें।