नोएडा मेट्रो का सर्वे शुरू: सेक्टर 142 से कनेक्ट होगा बॉटेनिकल गार्डन, कितना लगेगा समय

Noida Metro: नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन के विस्तार का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके दोनों रूटों पर टोपोग्राफी सर्वे शुरू कर दिया गया है। दो महीनों में टोपोग्राफी की रिपोर्ट देनी होगी। ;

Update: 2025-04-03 07:33 GMT
Noida Metro Rail Corporation Extension new corridor
एनएमआरसी जल्द शुरू करेगा नए कॉरिडोर का निर्माण कार्य।
  • whatsapp icon

Noida Metro: नोएडा में सेक्टर 142 से सेक्टर 38ए बोटेनिकल गार्डन ते बीच बनने वाली नई मेट्रो लाइन का काम शुरू हो गया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस लाइन के लिए टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे शुरू करा दिया है। हालांकि एक्वा लाइन के एक्सटेंशन की डीपीआर अभी केंद्र सरकार के पास है। इस लाइन के एक्सटेंशन के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। 

इन हिस्सों का होगा विस्तार

वर्तमान समय में सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का परिचालन किया जा रहा है। आने वाले समय में एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत मेट्रो का एक हिस्से नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा पार्क पांच तक के लिए प्रस्तावित है। वहीं इसका दूसरा हिस्सा नोएडा सेक्टर 142 से बोटेनिकल गार्डन नोएडा सेक्टर 38 ए तक विस्तार किया जाएगा। इन दोनों लाइनों की डीपीआर रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो एक्सटेंशन को मिली मंजूरी, सोनीपत तक जाएगी येलो लाइन

नई लाइन पर टोपोग्राफी सर्वे शुरू

केंद्र सरकार से डीपीआर मंजूर होने से पहले ही एनएमआरसी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सेक्टर 142 से बोटेनिकल गार्डेन तक लाइन के लिए टोपोग्राफी सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस सर्वे के अंतर्गत लेवलिंग जमोट्री, पिलर की ऊंचाई, रूट पर आने वाली इमारतें, सड़क की चौडाई, नालों आदि की स्थिति देखी जाती हैं। जानकारी के अनुसार, इस सर्वे को पूरा होने में लगभग दो महीने का समय लगेगा। 

इस लाइन पर दोबारा कराया जाएगा टोपोग्राफी सर्वे

वहीं नोएडा सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 तक की मेट्रो लाइन का भी टोपोग्राफी सर्वे शुरू किया जायेगा। इस रूट का सर्वे पहले भी हो चुका है, लेकिन कुछ बदलाव होने के कारण इसका सर्वे दोबारा कराया जायेगा। 

नई लाइन में बनेंगे 8 मेट्रो स्टेशन

बता दें कि सेक्टर 142 से बोटेनिकल गार्डन तक नया रूट बनाया जा रहा है, जो 11.56 किलोमीटर लंबा होगा। इसके तहत 8 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे। इस लाइन पर लगभग 2254 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: यूके के ब्लॉगर ने दिल्ली मेट्रो की तारीफ में पढ़े कसीदे, ऑटो रिक्शा चालकों पर भी दिया रिएक्शन

Similar News