Noida Murder: नोएडा के युवक को चाकू मारा, फिर रस्सी से बांधकर घसीटते ले गए थाने, मंजर देख पुलिसकर्मी भी सकते में

Noida Crime News
X
बाइक से युवक को बांधकर घसीटा।
नोएडा में शख्स पर चाकू से हमला किया गया। घायल करने के बाद आरोपियों ने उसे रस्सी से बांधा और बाइक से घसीटते थाने ले गए।

Noida Murder: दिल्ली से सटे नोएडा में शनिवार देर रात एक शख्स को चाकू मारकर घायल कर दिया है। इसके बाद आरोपियों ने घायल शख्स को रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया। आरोपियों ने एक किमी तक मोटरसाइकिल से घायल शख्स को घसीटते हुए पुलिस चौकी ले गए। मंजर देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। पुलिस ने तुरंत आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। साथ ही, घायल को भी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखने वाले लोगों का भी कांपना लाजमी है।

इलाज के दौरान शख्स की मौत

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर-49 बरौला गांव का है। जहां पर एक शख्स को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपियों ने घायल युवक को मोटरसाइकिल से बांधकर पूरे गांव में घसीटते हुए बरौला चौकी ले गए। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। शनिवार देर रात हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इसके बाद पुलिस घायल को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि बरौला में रहने वाला अनुज एक निजी अस्पताल में काम करता है। वहीं, उसके चचेरे भाई नितिन दूध का काम करता है। अनुज और नितिन की गांव के रहने वाले मेंहदी हसन से शनिवार रात को किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद अनुज और नितिन ने मेंहदी हसन को चाकू मारकर घायल कर दिया और बाइक से बांधकर पूरे गांव में घुमाया। उसके बाद दोनों मेंहदी हसन को बाइक से घसीटते हुए बरौला पुलिस चौकी ले गए। पुलिस ने घटना में घायल मेहंदी हसन को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:-Noida: जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट, पत्नी से अवैध संबंध का था शक

पुरानी रंजिश के चलते शख्स की ली जान

अपने पिता के ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए अनुज ने मेहंदी हसन को बाइक पीछे रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया तो हड़कंप मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उसे तब तक बाइक में बांधकर घुमाया जब तक उसकी हालत नाजुक हो गई।

हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना में पीड़ित का सिर धड़ से अलग होने की भी बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने इसे मानने से इनकार कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story