Logo
नोएडा के एक प्ले स्कूल के टॉयलेट से पुलिस ने एक स्पाई कैमरा बरामद किया है, जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida Play School Spy Camera: दिल्ली से सटे नोएडा में एक हैरान करने वाले मामला सामने आया है। यहां एक प्ले स्कूल के वाशरूम से हिडेन कैमरा मिला है। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के निदेशक को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह कैमरा बल्ब के होल्डर में छिपाकर लगाया गया था। फिलहाल, पुलिस डायरेक्टर से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना फेस-3 क्षेत्र का है। यहां एक प्ले स्कूल की एक टीचर ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह 10 दिसंबर को स्कूल के शौचालय में गई, तो उसे बल्ब के होल्डर में एक जासूसी कैमरा लगा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को इसके बारे में बताया।

आरोप है कि स्कूल के निदेशक ने इस मामले में न कोई एक्शन लिया है और न ही कोई जवाब दिया। इसके बाद टीचर ने स्कूल के गार्ड से बात की तो उससे बताया कि यह कैमरा किसी और ने नहीं बल्कि नवीन सहाय ने ही लगवाया है। जिसके बाद टीचर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मंगलवार को स्कूल में पहुंची और स्कूल के शौचालय से कैमरा बरामद किया। 

ये भी पढ़ें- नक्सलियों की नई चाल : माड़ मुठभेड़ में बच्चों को बनाया ढाल, घायल बच्चों को सुरक्षाबलों ने भेजा अस्पताल

स्कूल के निदेशक ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था कैमरा 

पुलिस पूछताछ के दौरान निदेशक सहाय ने बताया कि उन्होंने ये स्पाई कैमरा ऑनलाइन ही ऑर्डर किया था। हालांकि, इसमें कोई चिप नहीं मिली है और न ही कोई रिकॉर्डिंग मिली है। इससे साफ है कि इस कैमरे को सिर्फ लाइव के लिए ही लगाया गया था। वह अपने कमरे या दफ्तर में बैठकर कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए टॉयलेट में जाने वाले लोगों को लाइव देखता था। 

वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहाय के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। स्कूल की टीचर ये भी दावा किया कि उन्होंने इससे पहले भी उन्हें वॉशरूम से एक स्पाई कैमरा मिला था और जिसमें उन्होंने निदेशक को दे दिया था। उस समय भी निदेशक ने किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में आज से तीन दिनों तक चलेगी शीतलहर, हरियाणा में भी येलो अलर्ट जारी

5379487