Noida Police Encounter: दिल्ली-एनसीआर में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार तड़के नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक कार, तीन देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस अधिकारी डिप्टी कमिश्नर शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर की पुलिस बुधवार सुबह मोजर बेयर गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी। तभी सूचना मिली कि देवला गांव से चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कुछ बदमाश रेलवे लाइन के किनारे खड़े हैं और ये लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली को कहीं पर बेचने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई।
एनकाउंटर में दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में आकाश और धनवीर नाम के दो बदमाश घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इनके एक साथी पुष्पेंद्र को पकड़ लिया गया है जबकि इनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ ट्रैक्टर ट्राली, तीन देसी तमंचा, घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Delhi Burari Building Collapse: मलबे से सुरक्षित बाहर निकले एक परिवार के चार लोग, ऐसे बची रही रही जान
क्या-क्या बरामद हुआ?
डीसीपी के अनुसार, बदमाशों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं, जिनमें चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली, घटना में इस्तेमाल की गई कार, तीन देशी तमंचे, कारतूस शामिल हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने यह भी कहा कि हम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। यह मुठभेड़ उसी दिशा में उठाया गया एक और कदम है। हम फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
ये भी पढ़ें: Yamuna poisoning row: संदीप दीक्षित ने LG और दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी, केजरीवाल और आतिशी पर कार्रवाई की मांग